Samachar Nama
×

T20 World Cup 2022 के बीच चैंपियन टीम को लगा तगड़ा झटका, कप्तान हुआ चोटिल 
 

rohit-finch

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2022 के बीच गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है,दरअसल कंगारू टीम के कप्तान एरोन फिंच को हार का सामना करना पड़ा ।ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच की मांसपेशियों में सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ टी 20 विश्व कप मैच के दौरान खिंचाव आ गया।

Prithvi Shaw के साथ हुई नाइंसाफी, स्टार खिलाड़ी को चयनकर्ताओं ने फिर किया नजरअंदाज 
 

एंडरसन के 600 विकेट उनके लंबे करियर के सबूत : Aaron Finch

आयरलैंड के खिलाफ एरोन फिंच ने अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। एरोन फिंच ने 44 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया की टीम 42 रनों से जीत दर्ज करने में सफल रही । अपनी इस पारी के दौरान एरोन फिंच को विकेटों पर दौड़ लगाते हुए मुश्किल में देखा गया ।

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए हुआ भारत की ODI और TEST टीम का ऐलान, जानिए शेड्यूल यहां
 

AUS VS IND, 1st ODI:  भारत के खिलाफ दमदार शतक ठोक, Aaron Finch ने लगाकर रख दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

चोट की वजह से आयरलैंड के खिलाफ  मैच में एरोन फिंच फील्डिंग करते हुए भी नजर नहीं आए।मुकाबले के बाद कंगारू कप्तान  एरोन फिंच ने अपनी चोट को लेकर अपडेट दिया । उन्होंने कहा, कल मैं स्कैन के लिए जाऊंगा , पहले भी मैं इससे परेशान रहा हूं । स्थिति  इस समय. खराब नहीं दिखती, लेकिन देखते हैं कि स्कैन में क्या पता चलता है।

Rishabh Pant की लगी लॉटरी, BCCI ने  स्टार विकेटकीपर को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
 

-aaron-finch-reprimanded-for-abusing-umpire-aus-vs-eng-t20--1--11-11111

एरोन  फिंच के अलावा टिम डेविड  भी जकड़न की  समस्या की वजह से आयरलैंड के खिलाफ फील्डिंग करते हुए नजर आए । ऑस्ट्रेलिया ,न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में आयरलैंड की टीम 18.1 ओवर में  137 रन बनाने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया की निगाहें टूर्नामेंट में वैसे सेमीफाइनल पर हैं, लेकिन खिलाड़ियों की चोटें उसकी मुश्किलें बढ़ा सकती हैं।
aaron-finch-1-1111111111

स्टार्क की खराब फॉर्म की वजह फ्लैट विकेट :Aaron Finch

Share this story