Samachar Nama
×

Prithvi Shaw के साथ हुई नाइंसाफी, स्टार खिलाड़ी को चयनकर्ताओं ने फिर किया नजरअंदाज 

Prithvi Shaw,

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। स्टार सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के साथ फिर नाइंसाफी हुई है ।भारतीय चयनकर्ताओं ने इस स्टार खिलाड़ी को नजर अंदाज किया है। भारतीय टीम टी 20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का दौरा करेगी है। टीम इंडिया  न्यूजीलैंड दौरे पर  वनडे और टी 20 सीरीज खेलेगी।वहीं बांग्लादेश के दौरे पर वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी।

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए हुआ भारत की ODI और TEST टीम का ऐलान, जानिए शेड्यूल यहां
 

अभ्यास मैच में Hardik Pandya और Prithvi Shaw ने मचा दी खलबली, कर दी छक्के- चौकों की बरसात

इन दोनों दौरे के लिए भारत  ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय चयनकर्ताओं ने कई युवा स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया है, लेकिन हैरानी की  बात यह है कि इन सभी टीमों में टीम के युवा खिलाड़ी  पृथ्वी शॉ का नाम नहीं है ।बता दें कि पृथ्वी शॉ को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है ।

Rishabh Pant की लगी लॉटरी, BCCI ने  स्टार विकेटकीपर को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
 

prithvi-shaw

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी जिसमें  पृथ्वी शॉ को  शामिल नहीं किया गया था ।पिछले दिनों ही पृथ्वी शॉ ने भारतीय टीम में चयन ना होने पर निराशा जाहिर की थी।

Breaking News टीम इंडिया का बदला कप्तान,  हार्दिक पांड्या को मिली कमान, BCCI ने किया ऐलान 
 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया, T20 WC का टिकट लेने के लिए Prithvi Shaw को क्या करना होगा

टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा  से  पृथ्वी शॉ को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, पृथ्वी में कोई कमी नहीं है वे हमारे साथ जुड़े हैं। उन्हें जल्द ही टीम में मौका दिया जाएगा।ऐसे  में माना जा रहा है कि पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम  के लिए वापसी करने के लिए इंतेजार करना होगा।पृथ्वी शॉ  ने हाल ही  के समय में घरेलू क्रिकेट के तहत घातक प्रदर्शन करके दिखाया है।पृथ्वी शॉ  एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, हाल ही में उन्होंने घरेलू  क्रिकेट के तहत  शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है।आईपीएल में भी वह अच्छा खेल  दिखाकर सुर्खियों में रहे हैं।

Shikhar Dhawan की बांसुरी की धुन पर गाते नजर आए Prithvi Shaw , देखें VIDEO

Share this story