Samachar Nama
×

अपने टीम के इस खिलाड़ी के मुरीद हुए Ben Stokes, तारीफ में कही बहुत बड़ी बात

Ben Stokes ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और MS Dhoni पर उठाए सवाल

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच जीतकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है । स्टार खिलाड़ी बेन डकेट  ने  पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में जैसी बल्लेबाजी की, उससे कप्तान बेन स्टोक्स भी मुरीद हो गए हैं। बता दें कि इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से  मात देकर सीरीज में 3-0 की बढ़त हासिल कर ली।

IND vs BAN:दूसरे टेस्ट से पहले मेसी की जर्सी पहनकर इस खिलाड़ी ने किया अभ्यास, PHOTOS हुए वायरल
 


stokes

पाकिस्तान के खिलाफ बेन डकेट ने इस दौरान दूसरी पारी में  78 गेंदों में  82 रन बनाए।  मुकाबले में 167 रन का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने तीसरे दिन 112 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे, फिर चौथे दिन डकेट और स्टोक्स ने शुरुआती सीजन में 55 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। बेन डकेट को लेकर  कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा, जैसे -जैसे मैच आगे बढ़त गया उसका आत्मविश्वास  बढ़ता गया।  टीम में लेग स्पिनर होना शानदार है । वे किसी भी समय  मैच  का रुख मोड़ सकते हैं। 

पाकिस्तान की टीम हुई दौड़ से बाहर, WTC Final की रेस में हैं ये चार टीमें

sydney test ben stokes 111

 

पाकिस्तान के दौरे पर  इंग्लैंड के कई युवा खिलाडी चमके हैं ।  यही नहीं कप्तान बेन स्टोक्स ने भी अपने नेतृत्व जलवा दिखाया। इंग्लैंड ने  जिस तरह से  पाकिस्तान का घर  में घुसकर  सूपड़ा साफ किया है, उसकी चर्चा विश्व क्रिकेट में  भी है।

 लंबे वक्त से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने शतक जड़कर मचाई खलबली, Team India का खटखटाया दरवाजा

Test ben duckett-1-11

 

पाकिस्तान  और इंग्लैंड के बीच विश्व  टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा रही है। इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज  जीतकर  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में तो खलबली मचाई है, लेकिन इंग्लैंड की टीम   फाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है।  इंग्लैंड की जीत से  पाकिस्तान के लिए जरूर  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के सभी रास्ते बंद हो गए  हैं।

Test ben duckett-1-111-111

Share this story