Samachar Nama
×

T20 World Cup 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया ने मचाया धमाल, वेस्टइंडीज का किया सूफड़ा साफ

Australia vs West Indies, 2nd T20I -1-19999111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टी 20 विश्व कप 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने धमाल मचाने का काम किया है । कंगारू टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की ।ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे और आखिरी टी 20मैच में 31 रनों से जीत दर्ज की । ब्रिस्बेन में खेले गए इस टी 20 मैच की बात  करें तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

T20 World Cup  फिट हुआ पाकिस्तान का घातक तेज गेंदबाज, टीम इंडिया के लिए बनेगा काल 
 

Australia vs West Indies, 2nd T20I -1-19999111111111

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित  20 ओवर में  7 विकेट पर 178 रन बनाए । कंगारू टीम के लिए  डेविड वॉर्नर ने अपने बल्ले का जलवा दिखाया। उन्होंने  41 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 75 रनों की पारी खेली।

T20 World Cup 2022 इस दिग्गज ने किया दावा,  बुमराह और जडेजा के बिना खिताब सकती है टीम इंडिया
 

Australia vs West Indies, 2nd T20I -1-19999111111111

 टिम डेविड ने  20 गेंदों में  4 चौके और तीन छक्के की मदद से  42 रनों की पारी खेली। वहीं स्टीव स्मिथ ने 16 गेंदों में  17रन , मैथ्यू वेड ने 14 गेंदों में 16 रन बनाए। वहीं  एरोन फिंच ने 19 गेंदों में 15 रन की पारी खेली। विंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने तीन विकेट लिए।वहीं ओबेड  मैकॉय ने  दो विकेट चटकाए।

IND vs SA दूसरे वनडे के तहत कप्तान धवन करेंगे बदलाव, इस घातक तेज गेंदबाज को देंगे मौका 
 

Australia vs West Indies, 2nd T20I -1-19999111111111

वहीं  ओडियन स्मिथ ने एक विकेट लिया। वहीं  इसके जवाब में उतरी विंडीज की टीम  20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन ही बना सकी । कैरेबियाई टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। अकील हुसैन ने  19 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के के साथ 25 रन की पारी खेली ।वहीं ब्रैंडन किंग ने 18 गेंदों में 23 रन बनाए।  जॉनसन चार्ल्स ने 30 गेंदों में 29 रनों की  पारी खेली ।कंगारू टीम के लिए मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी करते हुए   4 विकेट  चटकाए।वहीं  पैट कमिंस को दो  विकेट मिले।इसके अलावा  कैमरून ग्रीन  और एडम जंपा ने 1-1  विकेट लिए।
Australia vs West Indies, 2nd T20I -1-19999111111111

Share this story