Samachar Nama
×

IND vs SA दूसरे वनडे के तहत कप्तान धवन करेंगे बदलाव, इस घातक तेज गेंदबाज को देंगे मौका 

Shikhar Dhawan

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले ही वनडे मैच में शिखर धवन की नेतृत्व वाली भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा।अब टीम इंडिया दूसरे वनडे मैच से वापसी करना चाहेगी। कप्तान शिखर धवन दूसरे वनडे में बड़ा बदलाव करते हुए एक घातक तेज गेंदबाज को मौका दे सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में भारत की गेंदबाजी फ्लॉप रही थी ।

Dale Steyn ने दिया बड़ा बयान, Yuvraj Singh से की इस भारतीय खिलाड़ी की तुलना 
 

Dhawan

टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जमकर रन खर्च किए थे ,जिसकेचलते दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में ही  249 रन बना दिए थे । पहले वनडे मैच में गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद अब  गेंदबाजी  विभाग में बदलाव करने होंगे ।

IND VS SA भारत को पहले वनडे मैच में धूल चटाने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
 

deepak chahar abusive words against mohammed siraj-1-1-1-1-11144444900000009000.PNGdeepak chahar abusive words against mohammed siraj-1-1-1-1-11144444900000009000.PNG

ऐसे में अब दूसरे वनडे मैच के लिए दीपक चाहर की भारतीय  टीम में एंट्री हो सकती है। दीपक चाहर को  वनडे सीरीज के पहले मैच के तहत आराम दिया गया था लेकिन वह दूसरे मुकाबले में खेल सकते हैं। बता दें कि दीपक चाहर वनडे सीरीज  से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज का भी हिस्सा थे ।

IND vs SA Shreyas Iyer ने अर्धशतक जड़कर बड़ी उपलब्धि अपने नाम की, ऐसा करने वाले बने तीसरे खिलाड़ी
 

Deepak Chahar Injury Update: दीपक चाहर ने अपनी फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट, बताया कबतक होगी वापसी

टी 20 सीरीज के तहत उन्होंने किफायती गेंदबाजी की थी ।ऐसे में दूसरे वनडे में उन्हें मौका मिल सकता है । बता दें कि दीपक चाहर को टी 20 विश्व कप के रिजर्व खिलाड़ियों में भी जगह दी गई है । माना जा रहा है कि दीपकचाहर को टी 20  विश्व कप की मुख्य टीम में भी  शामिल किया जा सकता है। दीपक चाहर के पास भी मौका होगा कि वह शानदार  प्रदर्शन कर टी 20 विश्व कप के लिए  दावा ठोके ।
Deepak Chahar Injury Update: दीपक चाहर ने अपनी फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट, बताया कबतक होगी वापसी

Deepak Chahar Injury Update: दीपक चाहर ने अपनी फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट, बताया कबतक होगी वापसी

Share this story