Samachar Nama
×

IND vs SA फैंस के लिए बुरी ख़बर, पहले वनडे मैच का मजा होगा किरकिरा 

IND vs SA --11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में 6 अक्टूबर को होने वाले पहले वनडे मैच से पूर्व फैंस के लिए बुरी ख़बर आई है।दरअसल बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला दोपहर  1.30 बजे से अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मौसम रिपोर्ट  की माने तो मुकाबले में बारिश ख़लल डालेगी ।

 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतकर Rohit Sharma ने बनाया खास रिकॉर्ड,  जिस पर नहीं पड़ी किसी की नजर
 


IND--1111-11.PNG

पिछले कुछ दिनों से लखनऊ में जोरदार बारिश हो रही है । दशहरे के दिन यानि बीते दिन 5 अक्टूबर बुधवार को लखनऊ में रिकॉर्ड बारिश हुई ।मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी की अनुसार 61.4 मिमी बरसात रिकॉर्ड हुई। वहीं मैच के दिन भी बारिश की संभावना है।

IND vs SA लखनऊ में खेला जाएगा पहला वनडे, जानिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल

IND--1111-11.PNG

मैच के दिन आज  बादल छाए रहेंगे, वहीं दिन में बारिश होने की संभावना  96 प्रतिशत है।वहीं आंधी की संभावना  58 प्रतिशत है ।अगर ऐसा ही हाल रहा तो आज फैंस का मजा किरकिरा हो सकता है ।इकाना स्टेडियम को प्रबंधन का कहना है कि अगर मैच के  दौरान बारिश नहीं होती है तो कोई परेशानी नहीं होगी ।

IND VS SA 1st ODI भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे, कब-कहां-देखें लाइव प्रसारण

IND--1111-11.PNG

लखनऊ में स्थित यह मैदान अत्याधुनिक तकनीक से युक्त है, जहां बारिश के पानी को आसानी से  निकाला जा सकता है ।ऐसे में अगर थोड़ी बहुत बारिश होगी तो  मैच होने की संभावना रहेगी , लेकिन अगर  बारिश ज्यादा होती है तो  मैच  पर रद्द होने का खतरा भी मंडरा जाएगा। हाल ही  में भारत और  दक्षिण अफ्रीका के  बीच टी20  सीरीज में रोमांचक और  जबरदस्त मैच देखने  को मिले ।अब  वनडे सीरीज के तहत  भी रोमांचक मैच देखने  को मिल सकते हैं।

T20 World Cup 2022 से बाहर होने के बाद बुरी तरह दुखी हुए Jasprit Bumrah, ट्वीट कर कही यह बात 
 

IND vs SA: बारीश बन सकती है आज के मैच में विलेन, जानें पिच का हाल और किस टीम का रहेगा पलडा भारी

Share this story