Samachar Nama
×

 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतकर Rohit Sharma ने बनाया खास रिकॉर्ड,  जिस पर नहीं पड़ी किसी की नजर
 

rohit sharma hand catch by pak 111111111111.PNG

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने बीते दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम करके इतिहास रचा ।हालांकि टीम इंडिया को आखिरी टी20 मैच में 49 रनों से हार मिली थी।रोहित शर्मा ने टी 20 सीरीज जीतकर बड़ा खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है,  जिस पर किसी की नजर नहीं पड़ी। टी 20 सीरीज जीत के साथ ही रोहित की कप्तानी में लगातार दस द्विपक्षीय सीरीज जीतने कारनामा हो गया है ।

ंIND vs SA लखनऊ में खेला जाएगा पहला वनडे, जानिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल
 

ये 3 खिलाड़ी है Rohit Sharma के बाद टीम इंडिया की कप्तानी के प्रबल दावेदार, इस खिलाड़ी का तो लगभग तय है बनना

अब इन10 द्विपक्षीय सीरीज के बाद रोहित शर्मा की  निगाहें टी20 विश्व कप पर रहने वाली हैं। बता दें कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के  खिलाफ सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई है ।  रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय  टीम वैसे  शानदार लय में है। अब वह  टी 20 विश्व कप  में बड़ा कमाल करती हुई नजर आ सकती है।पिछले साल  यूएई में हुए टी 20 विश्व कप में टीम इंडिया का फ्लॉप  प्रदर्शन रहा था।

IND VS SA 1st ODI भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे, कब-कहां-देखें लाइव प्रसारण
 

vIRAT ROHIT T2011

भारतीय टीम   उस टूर्नामेंट में सुपर  12  राउंड  से  ही बाहर हो गई थी । हालांकि तब टीम  इंडिया की कमान कोहली के हाथों में थी। इस बार टी 20 विश्व  कप में भारत का  नेतृ्त्व रोहित शर्मा  करते हुए नजर आएंगे। बता दें कि रोहित  ने टी 20 क्रिकेट के तहत   अब तक  सफलऔर  शानदार कप्तानी की है।

T20 World Cup 2022 से बाहर होने के बाद बुरी तरह दुखी हुए Jasprit Bumrah, ट्वीट कर कही यह बात 
 

ROHIT SHARMA ARSHDEEP SINGH-111111.PNG  रोहित के कंधों पर अब टीम इंडिया को  चैंपियन बनाने की  जिम्मेदारी होगी। गौरतलब हो कि  भारत ने आखिरी बार साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी 20 विश्व कप का खिताब जीता था ।टीम इंडिया  को ट्रॉफी जीते काफी वक्त हो  गया है।

IND vs SA: टीम इंडिया से हुई तीसरे T20 में यह 3 बड़ी गलती, भुगतना पड़ सकता है वर्ल्डकप में भी खामियाजा

Share this story