Samachar Nama
×

Babar Azam ने इतिहास रचकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड किया अपने नाम, विराट -सचिन भी नहीं कर पाए कभी ऐसा
 

Babar Azam

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  शानदार फॉर्म में चल रहे  पाकिस्तान के  कप्तान बाबर आजम ने नया  वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।  वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे  वनडे   में बाबर आजम ने 93 गेंदों में  77  रनों की पारी खेली ।  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक  अर्धशतक और लगाते हुए बाबर आजम  ने इतिहास रच  दिया।

क्या Dinesh Karthik को T20 WC टीम में मिलेगा मौका, Ricky Ponting ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
 


Babar Azam and Mohammed Rizwan

बाबर  आजम का पुरुष अंतर्राष्ट्रीय  क्रिकेट में लगातार   9 पारियों में 50 प्लस का स्कोर  रहा है।   बाबर आजम से पहले   किसी भी  बल्लेबाज ने  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा नहीं किया है ।बाबर आजम ने   अर्धशतक जड़ने की शुरुआत    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान  196 रनों की पारी खेलकर की थी ।

WI पर PAK की जीत के साथ Team India को हुआ बड़ा नुकसान, जानिए आखिर कैसे 

BABAR AZAM

 इसके बाद तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में उन्होंने 66 और 55 रन की पारी खेली ।  पाकिस्तान के कप्तान ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  तीन वनडे मैचों की सीरीज में 57, 117 और नाबाद 105 रन  की पारी खेली ।     साथ ही  एकमात्र टी 20  अंतर्राष्ट्रीय मैच  में  66 रनों की पारी खेली ।

IND vs SA कप्तान Rishabh Pant करेंगे बदलाव, दूसरे T20 मैच के लिए ऐसा होगा भारत का Playing 11

azam 

बाबर आजम ने अब वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे सीरीज के पहले मैच में  103 रन की पारी खेली तो  फिर  दूसरे वनडे में 77 रन बनाने में सफल रहे थे ।इस तरह  उन्होंने पिछली  9 अंतर्राष्ट्रीय पारियों में अर्धशतक  या शतक जमाए हैं। बाबर आजम ने वेस्टइंडीज के  खिलाफ  ही  मौजूदा सीरीज के पहले   मैच में  103 रनों की पारी खेली थी ।  उन्होंने विराट कोहली  का  एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त किया था। वहबतौर कप्तान वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे।

Babar Azam की बढ़ी मुश्किलें , इस मामले के तहत कोर्ट ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश

Share this story