Samachar Nama
×

BIG Breaking IND VS NZ न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित-विराट को मिलेगा आराम, इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी
 

virat rohit-1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2022 के बीच बड़ी ख़बर सामने आई है। विश्व कप के बाद भारत  को न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है। इस दौरे से सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है । वहीं  घातक ऑलराउंडर  हार्दिक पांड्या को कप्तानी दी जा सकती है । ख़बरों की माने तो इस  दौरे का हिस्सा विराट कोहली, रोहित शर्मा के साथ  ही केएल राहुल भी नहीं होंगे।

T20 World Cup दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में इस वजह से तय हो गई थी टीम इंडिया की शर्मनाक हार
 


virat rohit-1-111111

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 नवंबर से टी 20 मैचों की सीरीज शुरु होनी है।हार्दिक पांड्या को कप्तानी का अनुभव है, उन्होंने भारत के लिए ही तीन टी 20 मैचों के तहत कप्तानी की है। यही नहीं वह अपनी कप्तानी आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस को खिताब दिला चुके हैं। हार्दिक पांड्या का टी 20 करियर भी शानदार रहा है । घातक  ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने  अब तक 212 टी 20 मैचों में 141 की स्ट्राइक  रेट से 3792 रन बनाए हैं ।

T20 World Cup 2022  खराब फॉर्म से जूझ रहे Shaheen Afridi ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बड़ा बयान

Virat Kohli Rohit Sharma--1111111111111.PNG

यही नहीं उनके नाम 14 अर्धशतक हैं और  सर्वाच्च स्कोर 91 का है । क्रिकेट इस प्रारूप में पांड्या  के नाम 134 विकेट भी दर्ज हैं । भारत की  ओर से 76 मैचों  में उन्होंने दो  अर्धशतक के सहारे 1031 रन बनाए हैं, टी 20  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट  में उनका स्ट्राइक रेट 146 का है। 

IND vs BAN T20 WC फैंस के लिए खुशख़बरी, बांग्लादेश के खिलाफ Rishabh Pant को प्लेइंग 11 में मिलेगा मौका, सामने आई वजह

IND vs ENG Hardik Pandya t20  2022---0-1-1111

हार्दिक पांड्या  इन दिनों शानदार  फॉर्म में चल रहे हैं, बतौर  कप्तान अब उन्होंने खुद को साबित करना होगा। वैसे तो  हार्दिक पांड्या को  भारत का भविष्य  का कप्तान माना जाता है। देखने वाली बात रहती है कि वह मौका मिलने पर  टीम इंडिया के लिए अब कैसी कप्तानी करते हुए नजर आते हैं। 

T20 World Cup  टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर बुरी तरह भड़के फैंस, बताया सबसे बड़ा फ्रॉड
 

IND vs ENG Hardik Pandya 001--11111111

Share this story