Samachar Nama
×

T20 World Cup  टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर बुरी तरह भड़के फैंस, बताया सबसे बड़ा फ्रॉड

KL Rahul IND VS PAK Asia cup 2022-----1111111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2022 में एक खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रहा है, जिस पर क्रिकेट फैंस भी भड़के हुए हैं। टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को फैंस ने टी 20 क्रिकेट का सबसे बड़ा फ्रॉड करार दिया है। बता दें कि जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि केएल राहुल है।

T20 World Cup  Virat Kohli ने हासिल की बड़ी उपलब्धि,  Rohit Sharma अब तक नहीं कर पाए ऐसा
 

KL Rahul IND VS PAK Asia cup 2022-----1111111111111111

टीम इंडिया का यह स्टार सलामी बल्लेबाज टी 20 विश्व कप 2022 के शुरुआती तीन मैचों के तहत बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ है।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी जब केएल राहुल फ्लॉप हुए तो फैंस ने उन्हें ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया है। फैंस केएल राहुल को टी 20 क्रिकेट का सबसे बड़ा फ्रॉड बता रहे हैं।

IND Vs SA, T20 WC 2022 भारत की हार निराश होकर शोएब अख्तर ने साधा निशाना, जानिए क्या कुछ कहा 
 

Asia Cup 2022 IND vs AFG VIRAT KL  Rahul --11111

टी20 विश्व कप 2022  में  केएल राहुल के घटिया प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस बहुत ही नाराज हैं ।केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच के तहत 9 रन बनाकर ही आउट हो गए।इससे पहले नीदरलैंड के खिलाफ मैच में भी उन्होने 9 रन बनाए।वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 4 रन की पारी भी उन्होंने खेली।

IND VS SA मैच के दौरान Yuzvendra Chahal ने फील्ड अंपायर के साथ की ये हरकत, जमकर वायरल हो रहा VIDEO
 

IND vs ZIM KL Rahul--1-1

कुछ  क्रिकेट फैंस ने केएल राहुल को टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा  फ्रॉड बताया। फैंस ने ट्विटर पर कहा  कि केएल राहुल सिर्फ आईपीएल ऑरेंज कैप जीतने के लिए रन बनाते हैं ।केएल राहुल कभी  भी टीम इंडिया के लिए रन नहीं बनाते हैं ।केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की मांग फैंस कर रहे हैं । क्रिकेट फैंस का मानना है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को बाहर करके  ऋषभ पंत को मौका दिया जाए। केएल राहुल के खराब प्रदर्शन से टीम इंडिया का ओपनिंग विभाग कमजोर हो जाता है।
KL Rahul IND VS PAK Asia cup 2022-----1111111111111111

Share this story