Samachar Nama
×

IPL 2022 में BCCI ने किया सबसे बड़ी जर्सी का निर्माण, 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में दर्ज हुआ कारनामा

IPL

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में  फाइनल से पहले बीसीसीआई ने सबसे बड़ी क्रिकेट जर्सी का अनावरण  करते हुए गिनीज बुक ऑफ  वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है । बीसीसीआई द्वारा निर्मित कराई गई सफेद रंग की जर्सी में  10 टीमों के लोगो के साथ-साथ आईपीएल के  15 साल की जर्नी को भी उकेरा गया  है।जर्सी की लंबाई 66 मीटर जबकि  चौड़ाई  42 मीटर है।यह विश्व की सबसे बड़ी जर्सी है।

 IPL 2022 Final, GT vs RR  फाइनल मैच सोशल मीडिया में हो रहा ट्रेंड, फैंस ने दिया रिएक्शन

बता दें कि इस बड़ी जर्सी को PL के 15 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बनाया गया है। आईपीएल 2022  के फाइनल मैच के शुरु होने से पहले      बीसीसीआई  अध्यक्ष सौरव  गांगुली और सचिव  जय शाह  और आईपीएल  अध्यक्ष बृजेश पटेल ने ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ का सर्टिफिकेट स्वीकार किया।

Breaking, IPL 2022 Final, GT vs RR Live  राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला

आईपीएल  के फाइनल मैच से पहले  क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन भी  इस बार किया गया है । क्लोजिंग सेरेमनी के कार्यक्रम में  बॉलीवुड के सुपरस्टार्स अपना  जलवा दिखाते हुए नजर आए।  बता दें कि  आईपीएल में   गुजरात टाइटंसऔर डेब्यू सीजन खेल रही है । गुजरात अपने पहले ही सीजन में फाइनल में पहुंच गई है ।हार्दिक पांड्याकीअगुवाई वाली गुजरात  के पास     आईपीएल  के पहले ही सीजन में  खिताब जीतकर इतिहास रचने का मौका है।

IPL 2022 Final RR और GT के बीच होगी जंग, जानिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज

वहीं राजस्थान रॉयल्स दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए उतरी है।   नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे  इस मैच के तहत     राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चुना है। ऐसे में गुजरात  टाइटंस  की टीम पहले  गेंदबाजी करने मैदान में  उतरी है। राजस्थान रॉयल्स पहले खेलते हुए बडा स्कोर  बनाना चाहेगी ताकि गुजरात के सामने चुनौती पेश की जासके।

Share this story