Samachar Nama
×

BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly ने इस्तीफे की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बात

Sourav Ganguly: सौरव गांगुली के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने बढ़ाई हलचल, जय शाह ने इस्तीफा देने की बात पर कही ये बात

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बीते दिन  सौरव  गांगुली के एक ट्वीट ने  जमकर  सुर्खियों बटोरी हैं । दरअसल गांगुली  के ट्वीट  से यह संकेत मिल रहे थे कि  उन्होंने  बीसीसीआई के  अध्यक्ष पद से इस्तीफा  दे दिया ।हालांकि बाद में  बीसीसीआई सचिव  जय शाह ने    ऐसी तमाम ख़बरों को खारिज कर दिया ।

India tour of West Indies वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी 20 सीरीज खेलेगी Team India, जानिए पूरा शेड्यूल
 


Ganguly Attending Selection Meetings, सौरव गांगुली ने किया चयन बैठक में शामिल होने के आरोपों को खारिज, कहा- 'निराधार आरोपों को सम्मान नहीं देना चाहता

 सौरव गांगुली ने खुद इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है। सौरव गांगुली  ने अपनी पोस्ट में लिखा  था कि वह कुछ नया करने वाले  हैं, जिसके बाद कायस लगाए जाने  लगे  कि सौरव  गांगुली   राजनैतिक पार्टी  भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइंन  कर सकते  हैं।हालांकि ऐसा नहीं है।

Aakash Chopra ने कर दी भविष्यवाणी, एक कैलेंडर वर्ष में IPL के हो सकते हैं दो चरण

Ranji Trophy 2022, रणजी ट्रॉफी पर पड़ा कोरोना का साया, Sourav Ganguly ने टूर्नामेंट को लेकर कही ये बात

ख़बरों की माने तो   सौरव गांगुली ने  यह     स्पष्ट कर दिया है कि उन्होंने  अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है और ना ही  कुछ और बात है । एक समाचार एंजेसी   ने सौरव गांगुली के हवाले से लिखा कि , मैं कुछ ऐसा शुरु होने  की योजना  बना  रहा हूं जो  मुझे लगता है कि शायद बहुत से लोगों की मदद करेगा। बीसीसीआई अध्यक्ष ने  कहा कि मैंने बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया और  ना ही कुछ और बात है  ।

IPL 2022 में Virat Kohli के इस ट्वीट ने मचाया तहलका, बना डाला ये रिकॉर्ड

Ranji Trophy 2022, रणजी ट्रॉफी पर पड़ा कोरोना का साया, Sourav Ganguly ने टूर्नामेंट को लेकर कही ये बात

मैं एक नया एजुकेशन  ऐप वर्ल्ड वाइड लॉन्च कर रहा हूं इसके अलावा  कोई और बात नहीं है। गौरतलब हो कि   सौरव गांगुली की राजनीति  में जाने की ख़बरें काफी दिनों से चल रही हैं। सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर रहते हुए  काफी अच्छा काम किया है।इस सीजन ही बीसीसीआई ने  आईपीएल 2022 का आयोजन दस टीमों के साथ किया ।बोर्ड  की इस सफलता में सौरव गांगुली का  भी हाथ रहा है।

Sourav Ganguly --Jay shah--1


 

Share this story