Samachar Nama
×

छा गए Axar Patel, करियर में पहली बार हासिल किया ये बड़ा मुकाम

axar patel

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में धमाल मचाने वाले अक्षर पटेल को रैंकिंग में फायदा हुआ है। अक्षर पटेल को अब शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है ।अक्षर पटेल ने आईसीसी  की ओर से बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग लंबी छलांग लगाई है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले पहले टेस्ट मैच में पांच विकेट के हॉल लेने वाले कुलदीप यादव को भी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है।

बांग्लादेश के खिलाफ 2nd Test में Cheteshwar Pujara रचेंगे इतिहास, सचिन -सहवाग के खास क्लब में होंगे शामिल
 


IND VS WI  Axar Patel --1-11-11111111111111111111111111111.GIF

बता दें कि अक्षर पटेल ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली है । अक्षर पटेल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में 20 स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ 18 वें पायदान पर पहुंच गए हैं।वहीं चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव 19 स्थान छलांग लगाते हुए49 वें स्थान पर पहुंच गए हैं।  बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कुलदीप यादव को शानदार  प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ  द मैच चुना गया। कुलदीप यादव के 455 रेटिंग अंक हो गए हैं।

फिटनेस टेस्ट पास करने के लिए NCA पहुंचे Ravindra Jadeja, जानिए कब तक हो पाएगी वापसी


axar patel

वहीं अक्षर पटेल ने मैच में  5 विकेट चटकाए  और वह  650 अंक  के  साथ टॉप-20 गेंदबाजों में जगह बनाने में सफल रहे।इससे पहले अक्षर पटेल  ने रैंकिंग  में यह मुकाम हासिल  नहीं  किया था।  बता दें कि टेस्ट रैंकिंग में  जसप्रीत बुमराह चौथे और आर अश्विन पांचवें  नंबर पर मौजूद हैं।

Team India से बाहर चल रहे इस धाकड़ खिलाड़ी ने जड़ा दोहरा शतक, चयनकर्ताओं के मुंह पर मारा तमाचा 

axar patel

वहीं टेस्ट बल्लेबाजों की सूची  में अनुभवी  चेतेश्वर पुजारा  और युवा शुभमन गिल  दोनों  10 स्थान के फायदे के साथ  क्रमश :  16वें और 54 वें पायदान पर पहुंच गए हैं। बता देंकि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तहत चेतेश्वर पुजारा ने  90 और  102 रनोंकी पारी खेली थी।इसके अलावा और  भी कई खिलाड़ियों  की रैंकिंग में बदलाव हुआ है।

ICC Test Rankings, Axar Patel-1-111

Share this story