Samachar Nama
×

बांग्लादेश के खिलाफ 2nd Test में Cheteshwar Pujara रचेंगे इतिहास, सचिन -सहवाग के खास क्लब में होंगे शामिल

cheteshwar pujara news-1-1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा धमाकेदार फॉर्म में चल रहे हैं । भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 90 और एक शतकीय पारी खेलकर तहलका मचाया । यही नहीं अब दूसरे टेस्ट मैच के तहत इतिहास रचते हुए वह दिग्गजों के खास क्लब में शामिल हो सकते हैं ।भारत और बांग्लादेश के बीच 22 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।

फिटनेस टेस्ट पास करने के लिए NCA पहुंचे Ravindra Jadeja, जानिए कब तक हो पाएगी वापसी


pujara test

चेतेश्वर पुजारा अगर दूसरे टेस्ट मैच में 16 रन बना लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन पूरे कर लेंगे और साथ ही वह सचिन तेंदुलकर , विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे।बता दें कि भारत के लिए अब तक सात बल्लेबाज 7000 टेस्ट रनों का आंकड़ा पार कर पाए  हैं।

Team India से बाहर चल रहे इस धाकड़ खिलाड़ी ने जड़ा दोहरा शतक, चयनकर्ताओं के मुंह पर मारा तमाचा 

cheteshwar-pujara

 

पुजारा  के खाते में फिलहाल 6984 टेस्ट रन दर्ज हैं। बता दें कि भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट के तहत खेलते हुए 97 मैचों में 44.76के शानदार औसत के साथ ये रन बनाए हैं । इस दौरान पुजारा के बल्ले से 19 शतक और 34 अर्धशतक निकले हैं । बता दें भारत की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने  बनाए  हैं ।

BIG NEWS: INDVSBAN  टीम इंडिया को लगा करारा झटका, कप्तान KL Rahul हुए चोटिल

‘तीन मुकाबले खेले और लय में वापस आ गया…Cheteshwar Pujara ने भारतीय टीम अपनी मे वापसी पर दिया बड़ा बयान

उन्होंने 15921  रन बनाए हैं। टेस्ट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज राहुल द्रविड़ हैं । वहीं तीसरे नंबर पर  दिग्गज सुनील गावस्कर हैं । उन्होंने 10122 रन बनाए हैं। इसके बाद  वीवीएस लक्ष्मण का लिस्ट में आते हैं , जिन्होंने 8781 रन बनाए हैं।वीरेंद्र सहवाग 8503 रनों के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं । इसके बाद विराट कोहली मौजूद  हैं जिनके  नाम 8094 टेस्ट रन दर्ज हैं।  वही सातवें नंबर पर  7212 रनों के साथ पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं।

cheteshwar-pujara

 

cheteshwar-pujara

 

Share this story