Samachar Nama
×

Asia Cup 2022,SL vs BAN Moments श्रीलंका ने जीत के बाद नागिन डांस कर बांग्लादेश को चिढ़ाया, देखें मैच के खास मोमेंट्स-Video
 

Asia Cup 2022,SL vs BAN Moments--1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। श्रीलंका ने बांग्लादेश को 2 विकेट से मात देकर एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर किया है। गुरुवार को  दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच के तहत जीत के बाद श्रीलंकाई  खिलाड़ियों ने जिस तरह का जश्न मनाया , उससे बांग्लादेश से अपना चार साल पुराना हिसाब चुकता किया। मुकाबले में जीत के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी चमिका करुणारत्ने नागिन डांस करते हुए नजर आए।

 Asia Cup 2022,SL vs BAN  श्रीलंका से हार के बाद बांग्लादेश की सोशल मीडिया पर जमकर उड़ी खिल्लियां, ऐसे हुई ट्रोल
 


Asia cup 2022 SL vs BAN Live11111

बता दें कि 2018 में निदहास ट्रॉफी  के दौरान जब बांग्लादेश ने श्रीलंका को पटखनी दी थी तो उनके खिलाड़ियों ने  नागिन डांस करके श्रीलंका  को चिढ़ाया था । अब श्रीलंकाई टीम ने भी हिसाब चुकता किया है। श्रीलंका ने जिस  तरह से  नागिन डांस करके बांग्लादेश को चिढाया है,उसकी चर्चा  सोशल मीडिया पर भी है ।

 Asia Cup 2022,SL vs BAN हार के बाद बांग्लादेश के इस खिलाड़ी की सोशल मीडिया पर उड़ी धज्जियां,  देखें  रिएक्शन

Asia Cup 2022,SL vs BAN Moments--1111

मैच के इस यादगार पल को फैंस सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। बांग्लादेश और  श्रीलंका के  बीच हुए इस मैच  के तहत और भी कई बेहतरीन मोमेंट्स देखने को मिले । दोनों टीमों के बीच मैच आखिरी  ओवर तक गया है, लेकिन इससे पहले  एक नो  बॉल ने  मैच में ड्रामा खड़ा कर दिया था ।

Ravindra Jadeja के इस 'रॉकेट थ्रो' ने लूटी महफिल, जमकर वायरल हो रहा ये VIDEO

Asia Cup 2022,SL vs BAN Moments--1111

इस नो बॉल को मैच टर्निंग प्वाइंट माना जा रहा है जिससे श्रीलंका को जीतने में आसानी रही । बांग्लादेश की  हार के बाद टीम का एक नन्हा फैन आंसू बहाता हुआ नजर आया है । इस नन्हें बांग्लादेशी फैन का वीडियो भी वायरल हो रहा है।बांग्लादेश की टीम हार के साथ ही  टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।वहीं श्रीलंका जीत  के साथ सुपर 4 में जगह बनाने में कामयाब रही है।

Asia Cup 2022 SL vs Ban: “मुझे उम्मीद नहीं थी हम मैच जीत पाएंगे”, श्रीलंकाई कप्तान ने छोड़ दी थी जीत की पूरी उम्मीदे, खुद किया खुलासा

null



 


 

Share this story