Asia Cup 2022 IND vs PAK Sixes Highlights महामुकाबले में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने जमकर उड़ाए छक्के, देखें टॉप SIX
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत को रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा ।दुबई में दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली। मैच में भारत ने पहले खेलते हुए। भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बनाए। पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर एक गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल की । वैसे हम यहां गौर कर रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान के मैच में किन बल्लेबाजों ने जमकर छक्के उड़ाए हैं ।
टीम इंडिया भले ही मैच हार गई, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने पाक गेंदबाजों की जमकर धुनाई की ।उन्होंने 16 गेंदों में तेज 28 रन की पारी खेली । अपनी इस पारी में 3 चौके और दो छक्के लगाए। विराट कोहली के बल्ले से एक छक्का ही निकला, लेकिन उन्होंने चौके के साथ 44गेंदों में 60 रन की पारी खेलकर पाकिस्तान की बैंड बजाई।
केएल राहुल ने भी अपनी 28 रन की पारी में दो छक्के जड़े ।दूसरी और पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने भी भारतीय गेंदबाजों की जमकर ख़बर ली । पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भारतीय गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे । मोहम्मद रिजवान ने 51 गेंदों में 6 चौके और दो छक्के की मदद से 71 रन की पारी खेली ।
IND vs PAK T20i Asia Cup 2022 Live पाकिस्तान ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला
मोहम्मद नवाज ने भी 20 गेदों में दो छक्के और चौके की मदद से 42 रन की पारी खेली। आसिफ अली के बल्ले से भी एक छक्का निकला। दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने मैच में जमकर छक्कों की बरसात की और इससे स्टेडियम में बैठे तमाम फैंस का खूब मनोरंजन हुआ। भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर का यह मैच फैंस के दिलों में कई वर्षों तक रहने वाला है।
Remember,
Not all the Nawaz are Nawaz Sharif.
Today's night belongs to none other than Mohammad Nawaz. BRAVO 👏#INDvsPAK2022 @TheRealPCB pic.twitter.com/n4TXvBK0ad
— PK 🇵🇰 (@ShahidNadeem_PK) September 4, 2022
This six of Asif ali made the match 80% easy.
— Arsalan Said 🇵🇰 (@arsalansaidd) September 4, 2022
What a Match it was. - Muhammad Nawaz The brilliant man❤️ #INDvsPAK2022 #taylorhawkinstribute #BabarAzam pic.twitter.com/0gvCd3arwSVirat Kohli and Pakistan The Untold Love Story 🥵🥵@imVkohli #INDvsPAK2022 pic.twitter.com/q39zY9WBOA
— Dhruv⚡ (@IncredibleKohli) September 4, 2022