Samachar Nama
×

Ashwin के पास ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, इस भारतीय दिग्गज को छोड़ सकते हैं पीछे
 

R Ashwin ने कोहली को दिया स्पेशल मैसेज, कहा- कोहली ने जो बेंचमार्क बनाया है वो आने वाले समय के खिलाड़ियों के लिए सिरदर्द बन सकता है

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से खेलेगी। बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में भारत के  अनुभवी स्पिनर आर अश्विन के पास ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ने का मौका रहने वाला है ।बता दें कि बांग्लादेश की पिचें भी भारत की तरह ही स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार होती है।  

ENG के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में क्यों मिली हार, PAK कप्तान Babar Azam ने बताया ये कारण
 

ICC Ranking Latest, R Ashwin गेंदबाजों और आलराउंडर की टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर, देखें लिस्ट

 ऐसे में आर अश्विन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों में खतरनाक गेंदबाजी करते हुए इतिहास रच सकते हैं।आर अश्विन के पास पूर्व  स्पिनर अनिल कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका रहने वाला है। अश्विन अगर बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह अनिल कुंबले के रिकॉर्ड तोड़ देंगे हैं। 

IND vs BAN: द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकता है ये बांग्लादेशी बल्लेबा, बस चाहिएं इतने रन 

ODI vs T20I: R Ashwin ने दिया एकदिवसीय फॉर्मेट को लेकर बडा बयान, कहा- टी20 के कारण ODI में अब लोगों की नहीं है दिलचस्पी

टेस्ट क्रिकेट में  आर अश्विन अब तक 442 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, अगर वह 8 विकेट लेते हैं तो वह कुंबले को पीछे छोड़ देंगे। आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले भारत  के पहले और दुनिया  के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे । अनिल कुंबले ने 93 टेस्ट मैचों में 450 विकेट का आंकड़ा छूआ था।

Team India के लिए बहुत बुरी ख़बर, घातक तेज गेंदबाज पहुंचा हॉस्पिटल 

सुबह R Ashwin के कोरोना पॉजिटिव होने की आई थी खबर, अब 24 घंटे के अंदर इंग्लैंड के लिए हो सकते हैं रवाना, समझिये पूरा माजरा

वहीं अश्विन  86 मैचों में 442 विकेट ले चुके हैं।वैसे टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज  450 विकेट लेने के विश्व रिकॉर्ड की बात करें तो यह  रिकॉर्ड  श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम हैं, उन्होंने 80  टेस्ट मैचों में 450 विकेट चटका दिए थे।आर अश्विन की गिनती दुनिया के बेहतरीन स्पिनरों में होती है ।वह टेस्ट क्रिकेट के तहत भी अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं।ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आर अश्विन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं।

R Ashwin ने पूर्व कोच Ravi Shashtri को लेकर किये बडे खुलासे, कहा उनको सम्मान दिया लेकिन मुझे अकेला छोड़ दिया

Share this story