Ashwin के पास ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, इस भारतीय दिग्गज को छोड़ सकते हैं पीछे
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से खेलेगी। बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में भारत के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन के पास ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ने का मौका रहने वाला है ।बता दें कि बांग्लादेश की पिचें भी भारत की तरह ही स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार होती है।
ENG के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में क्यों मिली हार, PAK कप्तान Babar Azam ने बताया ये कारण

ऐसे में आर अश्विन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों में खतरनाक गेंदबाजी करते हुए इतिहास रच सकते हैं।आर अश्विन के पास पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका रहने वाला है। अश्विन अगर बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह अनिल कुंबले के रिकॉर्ड तोड़ देंगे हैं।
IND vs BAN: द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकता है ये बांग्लादेशी बल्लेबा, बस चाहिएं इतने रन

टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन अब तक 442 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, अगर वह 8 विकेट लेते हैं तो वह कुंबले को पीछे छोड़ देंगे। आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे । अनिल कुंबले ने 93 टेस्ट मैचों में 450 विकेट का आंकड़ा छूआ था।
Team India के लिए बहुत बुरी ख़बर, घातक तेज गेंदबाज पहुंचा हॉस्पिटल

वहीं अश्विन 86 मैचों में 442 विकेट ले चुके हैं।वैसे टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 450 विकेट लेने के विश्व रिकॉर्ड की बात करें तो यह रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम हैं, उन्होंने 80 टेस्ट मैचों में 450 विकेट चटका दिए थे।आर अश्विन की गिनती दुनिया के बेहतरीन स्पिनरों में होती है ।वह टेस्ट क्रिकेट के तहत भी अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं।ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आर अश्विन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं।


