Samachar Nama
×

Moeen Ali के इस खुलासे के बाद पाकिस्तान की हो गई बेइज्जती, जानिए क्या है पूरा मामला

Moeen Ali PAK VS ENG-11-11-8888

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर आई है, जहां हाल ही में दोनों टीमों के बीच सात टी 20  अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली गई। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के दौरे पर  टी 20 सीरीज के तहत 4-3 से जीत दर्ज करने का काम किया।चोट के चलते जोस बटलर टी 20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे और उनकी जगह पाकिस्तान के खिलाफ मोईन अली ने शानदार कप्तानी की ।

Rohit Sharma और KL Rahul की ओपनिंग जोड़ी ने किया कमाल, बाबर-रिजवान का तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
 


Moeen Ali PAK VS ENG-11-11-8888

सीरीज खत्म होने के बाद कार्यवाहक कप्तान मोईन अली ने ऐसा बयान दिया है , जिससे पाकिस्तान में खलबली मच सकती है। मोईन अली ने पाकिस्तान में कराची के भोजन को लाहौर से बेहतर बताया। उन्होंने लाहौर के खाने को लेकर निराशा जाहिर की । मोईन अली  ने कहा ,  खाने के लिहाज से बात करें तो मैं  लाहौर से निराश हुआ । कराची बेहतर था  और लाहौर भी ठीक था लेकिन कुल मिलाकर में यहां के खाने से निराश हुआ।

T20 World Cup 2022 से पहले पाकिस्तान की हुई फजीहत, लेकिन टीम इंडिया जलवा रहा बरकरार

Moeen Ali PAK VS ENG-11-11-8888

यह भी हो सकता है कि मेरा स्वाद बदल गया हो। बता दें कि यह पहला मौका नहीं  है जब पाकिस्तान में खाने की खराब क्लालिटी की बात सामने आई हो। पाकिस्तान और इंग्लैंड के  बीच आखिरी और निर्णयाक मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए डेविड मलान के नाबाद 78, हैरी ब्रेक के नाबाद  46और बन डंकेट की पारी के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट पर 209 रन बनाए।

IND vs SA टीम इंडिया में नहीं चुने जाने के बाद स्टार भारतीय बल्लेबाज का छलका दर्द, दिया ऐसा रिएक्शन

Moeen Ali PAK VS ENG-11-11-8888

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हसनैन ने एक विकेट लिया। वहीं  इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में  8 विेकट पर 142 रन बना सकी । पाकिस्तान के लिए शान मसूद ने 43गेंदोंमें  56 रन  की पारी खेली।खुश दिल शाह ने  27 और इफ्तिखार अहमद ने  19 रन  की पारी खेली।इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स  ने 3 विकेट लिए । डेविड विली  ने दो  और आदिल रशीद को एक विकेट मिला।

Moeen Ali PAK VS ENG-11-11-8888

Share this story