Samachar Nama
×

IND vs SA टीम इंडिया की करारी हार के बाद Rohit Sharma की बढ़ी टेंशन, मैच के बाद कप्तान ने दिया बड़ा बयान

Rohit Sharma

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को आखिरी टी 20 मैच में 49 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा । मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे और जमकर रन लुटाए। वहीं भारत का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रिज पर टिक नहीं पाया।  मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने रिली रोसो के शतक के दम पर 227 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

IND VS SA 3rd T20I टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद फूट फैंस का गुस्सा, सोशल मीडिया पर दिया रिएक्शन 
 


Virat Kohli  rohit001-11

इसके जवाब में भारतीय टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम लक्ष्य  हासिल नहीं कर पाई। मुकाबले के बाद हार पर बात करते  हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, एक टीम के रूप में हमने शुरुआत में ही कहा था कि परिणाम कुछ भी हो लेकिन सुधार की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है । भले ही हम तीनों  विभागों में अच्छा प्रदर्शन करें , हम बेहतर होते रहना चाहते हैं।

IND VS SA 3rd T20I Fours Highlights  दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर की धुनाई, देखें मैच में लगे टॉप चौके

ये 3 खिलाड़ी है Rohit Sharma के बाद टीम इंडिया की कप्तानी के प्रबल दावेदार, इस खिलाड़ी का तो लगभग तय है बनना

साथ ही रोहित  शर्मा ने कहा, चिंता का विषय है , हमें अपनी गेंदबाजी पर गौर करना होगा कि पावरप्ले , बीच  के ओवरों  में हमें और क्या विकल्प मिल सकता है ।हम दो बेस्ट टीम के खिलाफ खेलकर रहे थे।हमें बेठकर सोचा होगा कि हम क्या बेहतर कर सकते हैंयह चुनौतीपूर्ण होगा और हमें इस दिशा में काम करते हुए जवाब खोजने की जरूरत है।

IND VS SA 3rd T20I Highlights आखिरी टी 20 में भारत की करारी हार, दक्षिण अफ्रीका ने 49 रनों से जीता मुकाबला 
 

rohit sharma hand catch by pak 111111111111.PNG

कप्तान रोहित  शर्मा ने आगे कहा कि खिलाड़ियों को क्या  हासिल करना  है इसे लेकर और  अधिक स्पष्टता की जरूरत है। टी 20 विश्व कप से पहले अचानक  भारतीय टीम  लय से  भटक गई है और यह  रोहित शर्मा की टीम के लिएअच्छे संकेत नहीं हैं।टी 20 विश्व  कप से पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका के  खिलाफ  अपना आखिरी मैच खेला और इसके बाद वह कोई टी 20 मैच नहीं खेलेगी।

IND vs SA, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट

Share this story