Samachar Nama
×

IND VS SA 3rd T20I टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद फूट फैंस का गुस्सा, सोशल मीडिया पर दिया रिएक्शन 

team india0-1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम  दक्षिण अफ्रीका के  खिलाफ आखिरी टी 20 मैच में लय से भटक गई । रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को सीरीज के तीसरे और  आखिरी टी 20 मैच में  49  रनों से हार का सामना करना पड़ा ।इससे पहले सीरीज के पहले दो मैच में भारत ने धमाकेदार जीत दर्ज की थी । टी  20 विश्वकप से पहले भारत ने  बीते दिन आखिरी  टी 20  मैच  खेला, जहां  शर्मनाक हार का  सामना करना पड़ा ।

IND VS SA 3rd T20I Fours Highlights  दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर की धुनाई, देखें मैच में लगे टॉप चौके


IND vs SA, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में  खेले गए  पहले टी 20 मैच में  भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का  फैसला लिया। पहले खेलते हुए  दक्षिण अफ्रीका की टीम  ने 20 ओवर  में 3 विकेट पर 227 रन बनाए। अफ्रीकी बल्लेबाज रिली रोसो ने 48 गेंदों में  नाबाद 100 रनों की पारी खेली।क्विंटन डीकॉक ने  43 गेंदों में   68 रन की पारी खेली।

IND VS SA 3rd T20I Sixes Highlights  इस अफ्रीकी बल्लेबाज का आया तूफान, मैच में की छक्कों की बरसात, देखें VIDEO


IND vs SA 2nd T20 guwahati Virat Kohli

वहीं इसके जवाब में भारतीय टीम 18.3 ओवर में  178 रन पर जाकर ढेर हो गई। भारत के बल्लेबाज ज्यादातर फ्लॉप ही रहे ।  हालांकि दिनेश कार्तिक ने  जरूर 21 गेंदों में  चौके और  इतने ही  छक्के की मदद से  46 रनों की पारी खेली । दीपक चाहर ने 17 गेंदों में 31 रन बनाए।  ऋषभ पंत ने 14 गेंदों में  27 रन की पारी का  योगदान दिया।

IND VS SA 3rd T20I Highlights आखिरी टी 20 में भारत की करारी हार, दक्षिण अफ्रीका ने 49 रनों से जीता मुकाबला 

IND vs SA, 3rd T20I --1-1-1333000

उमेश यादव ने 17 गेंदों में   20 रनों  की पारी खेली।इसके अलावा श्रेयस अय्यर  एक रन बना सका, रोहित  शर्मा  खाता नहीं खोल सके ।  सूर्यकुमार यादव ने 8 और अक्षर पटेल ने 9 रन की पारी खेली। आर अश्विन दो और मोहम्मद सिराज ने 5 रन बना सके।  मुकाबले में बल्लेबाजों के साथ-साथ  भारतीय गेंदबाजों ने भी फ्लॉप प्रदर्शन किया। टीम इंडिया के गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। टी 20 विश्व कप  से पहले  गेंदबाजों के  प्रदर्शन से  टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है।

IND vs SA: इन 3 खिलाड़ियों के दम पर भारत ने किया ​सीरिज पर कब्जा, एक ने कर दी सभी आलोचकों की बोलती बंद

Share this story