Samachar Nama
×

अफगानिस्तान ने लिया World Cup 2023 टिकट, भारत की मेजबानी में होना है टूर्नामेंट का आयोजन
 

Asia Cup 2022 IND vs AFG Highlights--1111111111111111111.PNG

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।।अगले साल यानि 2023 में वनडे विश्व कप का आयोजन भारत की मेजबानी में होना है । इस टूर्नामेंट के लिए अफगानिस्तान की टीम ने एंट्री कर ली है। श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द होने के बावजूद अफगानिस्तान ने विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर लिया। विश्व कप सुपर लीग की अंक तालिका में उसके पांच अंक और जुड़ गए हैं, और उसके 115 अंक हो गए हैं।

IND vs NZ संकट में फंसी टीम इंडिया, मैच हारा तो होगा बड़ा नुकसान, जानिए आखिर क्यों 
 


afg vs ind--11-1--1-1-1-111111.PNG

बता दें कि अफगानिस्तान अंक तालिका में सातवें नंबर पर है । सुपर लीग की टेबल की आठ टीमों को सीधे   वनडे विश्व कप में  प्रवेश मिलेगा। अफगानिस्तान जहां पांच अंक लेकर फायदे  में है, श्रीलंका की टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। फिलहाल  श्रीलंका के केवल 67 अंक है और वह  टेबल में दसवें नंबर पर मौजूद है ।

PAK vs ENG बेन स्टोक्स ने लिया दिल जीतने वाला फैसला, नेक काम के लिए दान करेंगे मैच फीस

afg vs ind--11-1--1-1-1-111111.PNG

श्रीलंका को अपने अभी चार मैच और खेलने हैं जिनमें वह अधिक से अधिक अंक हासिल करके टॉप आठ में जगह बनाने की कोशिश करेगा ।इनमें अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को पल्लीकल में होने वाला तीसरा वनडे मैच भी शामिल है। श्रीलंका की टीम 10 अंक हासिल करने की कोशिश करेगी।

IPL 2023 में दिखेगा इस विस्फोटक ऑलराउंडर का जलवा, मिनी ऑक्शन में दिया अपना नाम

Asia Cup 2022 SL vs AFG--11-1--111.PNG

इस मैच में जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज  भी बराबर करना चाहेगा। अफगानिस्तान और श्रीलंका के दूसरे वनडे मैच की बात करें तो  अफगान की टीम ने 42.2 ओवर में 228 रन बनाए,  श्रीलंका को जीत के लिए 229 रन  बनाने थे।श्रीलंका की टीम 2.4 ओवर में 10 रन बनाए ही थे कि तभी बारिश हो गई और मैच को रद्द करना पड़  गया। विश्व कप के लिए क्वालिफाई करना  अफगानिस्तान के लिए बड़ी उपलब्धि  है।

Asia Cup 2022 SL vs AFG0-1-11--.PNG

Share this story