Samachar Nama
×

PAK vs ENG बेन स्टोक्स ने लिया दिल जीतने वाला फैसला, नेक काम के लिए दान करेंगे मैच फीस
 

stokes

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है । टेस्ट सीरीज का आगाज  1 दिसंबर से होगा। सीरीज के शुरु होने से पहले इंग्लैंड  के कप्तान बेन स्टोक्स ने बड़ा फैसला लिया है। बेन स्टोक्स के फैसले ने फैंस का दिल जीत लिया है । इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स पाकिस्तान में इस साल बाढ़ से ग्रसित रहे लोगों की  मदद के लिए मैच फीस दान करेंगे।

IPL 2023 में दिखेगा इस विस्फोटक ऑलराउंडर का जलवा, मिनी ऑक्शन में दिया अपना नाम
 


sydney test ben stokes 111

बेन स्टोक्स ने आधिकारिक  ट्विटर अकाउंट से इस बात का जानकारी दी है। बेन स्टोक्स ने ट्विटर पर लिखा, मैं अपने टेस्ट सीरीज की मैच  फीस को पाकिस्तान में आए बाढ़ पीड़ितों के लिए दान करता हूं । इंग्लिश ऑलराउंडर ने कहा कि टेस्ट सीरीज के लिए 17 साल बाद पाकिस्तान आना बहुत रोमांचकारी है ।

 MS Dhoni के साथ पार्टी में दिखे Hardik Pandya, खुद शेयर किया VIDEO

sydney test ben stokes 111

यहां होना बहुत अच्छा है।इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान में आई बाढ़ देखकर दुख हुआ इसका देश के लोगों पर काफी प्रभाव पड़ा। खेल ने मुझे मेरे जीवन में बहुत कुछ दिया है। साथ ही बेन स्टोक्स ने कहा ,मुझे लगता है क्रिकेट से हटकर कुछ वापस देना सही है। मैं इस टेस्ट सीरीज में मिलने वाली मुकाबले की  फीस को पाकिस्तान में आए बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए दान करूंगा।

खराब फॉर्म से जूझ रहे Rishabh Pant पर बुरी तरह भड़का ये दिग्गज, दिया बड़ा बयान 

Ben Stokes टी20 विश्व से रह सकते हैं बाहर

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगा। सीरीज का पहला मैच 1 से   5 दिसंबर को रावलपिंडी में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच  9  से 13 दिसंबर को मुल्तान में खेला जाएगा। तीसरा और  आखिरी टेस्ट मैच 17 से 21 दिसंबर  को  कराची में खेला जाएगा। पाकिस्तान के लिए भी इंग्लैंड की मेजबानी करना काफी अहम माना जा रहा है।

Ben Stokes की चोट को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब तक होगी मैदान पर वापसी


 

Share this story

Tags