Samachar Nama
×

AUS vs AFG T20 World Cup 2022 अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत, लेकिन फिर भी कंगारू टीम पर बाहर होने का मंडराया खतरा
 

AUS vs AFG T20 World Cup 2022 -1-1-1-1-1--111

 क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया सुपर -12 राउंड में  अपने ग्रुप के आखिरी मैच में अफगानिस्तान  के खिलाफ 4  रन से रोमांचक जीत दर्ज करने में तो सफल रही है, लेकिन  क्या कंगारू टीम सेमीफाइनल में एंट्री कर पाएगी कुछ कहा नहीं  जा सकता है।दरअसल एरोन  फिंच की अगुवाई  वाली ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में बड़ी जीत दरकार थी।

T20 World Cup 2022 इंग्लैंड के पास है शानदार मौका, सेमीफाइनल में एंट्री के लिए करना होगा ये काम

AUS vs AFG T20 World Cup 2022 -1-1-1-1-1--1111111111111111111.JPG

ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड से बेहतर नेट रन रेट हासिल करने के लिए अफगानिस्तान को 106 रनों के भीतर रोकना जरूरी था। इस मैच में  कंगारू टीम को कम से कम 62 रनों से जीत की जरूरत थी ताकि वह इंग्लैंड से सही मायने  में आगे निकल सके, लेकिन यह ममुकिन नहीं हुआ।

IND vs ZIM T20 WC 2022 अर्शदीप सिंह इस दिग्गज का रिकॉर्ड करेंगे ध्वस्त , बस 4 विकेट की है दरकार 

AUS vs AFG T20 World Cup 2022 -1-1-1-1-1--1111111111111111111.JPG

एक तरह से कंगारू टीम को जीत तो मिली है, लेकिन वो जीत नहीं  मिल सकी, जिसकी दरकार थी।मुकाबले की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल  के ताबड़तोड़  अर्धशतक के दम पर  20 ओवर में  8 विकेट  पर  168 रन बनाए, वहीं इसके  जवाब में उतरी  अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में  7 विकेट पर 146 रन ही बना सकी।

IND vs ZIM T20 WC 2022 जिम्बाब्वे से भिड़ेंगी टीम इंडिया, मैच से पहले आई बुरी ख़बर

AUS vs AFG T20 World Cup 2022 -1-1-1-1-1--1111111111111111111.JPG

 अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने 23 गेंदों  48 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत  नहीं दिला सके । ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जंपा  और   जोश हेजलवुड ने 2-2  विकेट लेने का काम किया और जीत में बड़ी भूमिका अदा की।गत चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया अगर सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाती है तो यह फैंस के लिए बड़ा झटका होगा।क्रिकेट फैंस को  उम्मीद  थी की ऑस्ट्रेलिया इस बार खिताब का बचाव करने कम से कम फाइनल तक तो पहुंचेगी।

AUS vs AFG T20 World Cup 2022 -1-1-1-1-1--1111111111111111111.JPG

Share this story