Samachar Nama
×

भारत दौरे से पहले AUS को लगा एक और करारा झटका, ये स्टार घातक खिलाड़ी हुआ चोटिल

aus

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।ऑस्ट्रलिया की टीम अगले महीने भारत दौरे पर आने वाली जहां वह चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है ।भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही हैं। भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका लगा है। दरअसल कंगारू टीम का एक घातक खिलाड़ी भारत दौरे से पहले चोटिल हो गया है।

Hockey World Cup 2023: सचिन से लेकर विराट तक, खेल जगत की कई हस्तियों ने भारतीय हॉकी टीम को दीं शुभकामनाएं
 


handscomb

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पीटर हैंडसकोंब कूल्हे में चोट खा बैठे।इस कारण वह भारत के खिलाफ होने वाली  बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं।हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों का कहना है कि पीटर हैंड्सकोंब भारत के खिलाफ सीरीज तक फिट हो जाएंगे।ख़बरों में आई जानकारी की माने तो  पीटर हैंड्सकोंब मंगलवार  को  विक्टोरिया में क्लब क्रिकेट के दौरान पुल शॉट लगाने के चक्कर में चोट खा बैठे , जिसके बाद उन्हें रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा।

चाइनामैन गेंदबाज Kuldeep Yadav ने खोला अपनी सफलता का राज, जानिए क्या कुछ कहा, देखें VIDEO
 


handscomb

वैसे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों का कहना है कि  पीटर हैंड्सकोंब भारत के लिए सीरीज के फिट हो सकते हैं। सामने आई जानकारी की माने तो पीटर को मंगलवार को विक्टोरियां में क्लब क्रिकेट के दौरान उन्हें यह चोट लगी थी।पीटर हैंड्सकोंब की स्कैन रिपोर्ट से साफ हो गया है कि कूल्हे के उत्तकों  को नुकसान पहुंचा है।

IND vs SL: धमाकेदार जीत के बाद ईडन गार्डन्स में कोहली और ईशान किशन ने किया जमकर डांस, वायरल हुआ VIDEO

handscomb

हालांकि इसके बावजूद अधिकारियों को भरोसा है कि पीटर हैंड्सकोंब भारत जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ ही रवाना होंगे।बता दें कि इन दिनों ऑस्ट्रेलिया  की टीम अपने खिलाड़ियों  की चोटों से काफी जूझ रही है।मिचेल स्टार्क और कैमरून  ग्रीन जैसे खिलाड़ी भी फिलहाल चोटिल चल रहे हैं।ऑस्ट्रेलिया  की टीम 9 फरवरी से टेस्ट मैचों की  सीरीज खेलने वाली है।भारत और  ऑस्ट्रेलिया के बीच  होने वाली टेस्ट  सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज अहम मानी जा रही है।

aus t=1=1=1st

Share this story