Samachar Nama
×

T20 World Cup 2022 और भारत दौरे के लिए AUS ने किया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका 

T20 World Cup 2022 AUS team-1-0-1-1

क्रिकेटन्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2022 का  आयोजन इस साल अक्टूबर -नवंबर में होना है । इस टूर्नामेंट की तैयारी में सभी टीमें जुटी हुई हैं । इसी बीच ऑस्ट्रेलिया ने टी 20 विश्व कप और भारत दौरे के लिए   टीम का ऐलान कर दिया है । ऑस्ट्रेलिया  टी 20 विश्व कप  से पहले  भारत दौरे पर आएगी, जहां उसे टी20 सीरीज खेलनी है।

 Ind vs HK T20 Asia Cup 2022 महीनों बाद में फॉर्म लौटा सबसे बड़ा मैच विनर, टीम इंडिया अब जीतेगी खिताब
 


T20 World Cup 2022 AUS team-1-0-1-1111.PNG

ऑस्ट्रेलिया  टी 20 विश्व कप की मौजूदा चैंपियन है, उसने पिछले साल ही खिताब  एरोन फिंच की कप्तानी में जीता था ।  टी 20 विश्व कप के लिए  एक बार  फिर कंगारू टीम की  कमान एरोन फिंच को सौंपी गई  है जबकि उपकप्तान पैट  कमिंस को बनाया गया है ।

Asia Cup 2022, IND vs HK सूर्या की ताबड़तोड़ पारी से जीता भारत तो खुशी झूमे फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
 


T20 World Cup 2022 AUS team-1-0-1-1111.PNG

 ऑस्ट्रेलिया ने अपनी चुनी  25 सदस्यीय टीम में  सिंगापुर से खेलने वाले टिम डेविड को जगह दी है । कंगारू टीम में एक अहम बदलाव हुआ  टिम डेविड को स्पिनर मिचेल स्वेपसन की जगह मौका मिला है । साथ ही  बता दें कि  ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ खेली जानी वाली सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है ।

Asia Cup 2022, IND vs HK Moments सूर्या के आगे नतमस्तक हुए विराट, सारेआम इस खिलाड़ी ने किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज , मैच के टॉप मोमेंट्स देखें यहां -VIDEO

T20 World Cup 2022 AUS team-1-0-1-1111.PNG

भारत  दौरे के लिए  डेविड वॉर्नर को  शामिल नहीं किया है ।बता दें कि वर्कलोड की   वजह से  डेविड वॉर्नर को आराम दिया गया है और उनकी जगह कैमरून ग्रीन को शामिल किया  गया है।बता दें कि टी 20 विश्व कप से ठीक पहले   एरोन फिंच अगुवाई वाली कंगारू टीम    को भारत दौरे पर तीन मैचों की टी20  मैचों की  अहम सीरीज  खेलनी है ।  दोनों टी्मो के बीच सीरीज के मैच 20, 23 और 25 सितंबर को खेले जाएंगे. तीनों मुकाबले   मोहाली, नागपुर और हैदराबाद के मैदानों पर खेले जाएंगे।

T20 World Cup 2022 AUS team-1-0-1-1111.PNG

वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड - एरॉन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और एडम जाम्पा।

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड - एरॉन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और एडम जाम्पा।

Share this story