Samachar Nama
×

Asia Cup 2022, IND vs HK सूर्या की ताबड़तोड़ पारी से जीता भारत तो खुशी झूमे फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

Asia Cup 2022, IND vs HK SIXES00-1-1-111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत के खिलाफ हॉन्गकॉन्ग को धमाकेदार 40 रनों से जीत दिलाने के  हीरो सूर्यकुमार यादव रहे हैं। मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए  सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया । सूर्यकुमार यादव ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है।

Asia Cup 2022, IND vs HK Moments सूर्या के आगे नतमस्तक हुए विराट, सारेआम इस खिलाड़ी ने किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज , मैच के टॉप मोमेंट्स देखें यहां -VIDEO


IND --1

सूर्यकुमार यादव ने दुबई के मैदान पर   हॉन्गकॉन्ग के गेंदबाजों की जिस तरह से  धुनाई की , उससे फैंस  भी उछल गए। सूर्यकुमार यादव ने   26 गेंदों में  तूफानी  68 रन ठोक डाले ।उन्होंने अपनी इस पारी में  6 चौके लगाने के  साथ ही  6 छक्के भी लगाए।सूर्यकुमार यादव के  तूफानी प्रदर्शन की फैंस ने भी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा    रही है।

Asia Cup 2022, IND vs HK फिर हिटमैन हुए फ्लॉप तो फैंस हुए आगबबूला,  भारतीय कप्तान को किया ट्रोल 


Asia Cup 2022, IND vs HK, Wickets Highlights0--111

सूर्यकुमार यादव की पारी के दम पर रही भारतीय  टीम को मुकाबले में जीत मिली और वह  सुपर 4 राउंड पहुंचने में सफल रही है।मुकाबले की बात की जाए तो भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले  खेलते हुए निर्धारित  20 ओवर में 2 विकेट पर 192 रन बनाए।

Asia Cup 2022, IND vs HK टीम इंडिया की जीत के बाद भी ट्रोल हुआ ये खिलाड़ी, फैंस बोले - इसको सिर्फ IPL खिलाओ

Asia Cup 2022, IND vs HK, Wickets Highlights0--111

सूर्यकुमार यादव के अलावा विराट कोहली ने 44 गेंदों में एक चौका और तीन  छक्के की मदद  से नाबाद 59 रन की पारी खेली।  टीम इंडिया की पारी के जवाब में उतरी  हॉन्गकॉन्ग की टीम ने 20  ओवर में  5 विकेट पर 152 रन बनाकर जीत अपने नाम की।गौरतलब  को टीम इंडिया की जबरदस्त फॉर्म जारी है । टूर्नामेंट के पहले ही मैच के तहत भारतीय टीम ने पाकिस्तान को  ही  5 विकेट से मात देने का काम किया था। एशिया कप में अब तक  सबसे ज्यादा 7 बार   खिताब अपने नाम कर चुकी  टीम इंडिया की निगाहें अब आठवीं बार ट्रॉफी अपने नाम करने पर होंगी।

IND vs HK Dream 11 Prediction ------1111111111.PNG




 

Share this story