Samachar Nama
×

AUS VS SA:कंगारू खिलाड़ी ने लाइव मैच में किया सिगरेट पीने का इशारा , VIDEO हुआ वायरल 

-made-a-gesture-of-smoking-cigarette--11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।इस मुकाबले के तहत कंगारू बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने मैच के दौरान बैटिंग करते हुए सिगरेट पीने का इशारा करते हुए आए हैं। बता दें  सिडनी क्रिकेट ग्राउंड  पर  ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है।आज मैच का पहला दिन रहा है।

 Hardik Pandya ने ये स्पेशल रिकॉर्ड किया अपने नाम, बना ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय कप्तान 
 

-made-a-gesture-of-smoking-cigarette--11111

मुकाबले में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। डेविड वॉ़र्नर महज 10 रन बनाकर आउट हुए।इसके बाद उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशाने ने पारी को संभाला । मुकाबले के दौरान मार्नस लाबुशाने पहले अपने हेलमेट की ओर इशारा किया और फिर सिगरेट पीने का इशारा किया। आपको बता दें कि मार्नस लाबुशाने को लाइटर चाहिए था जिससे वह अपने हेलमेट के अंदर की प्लास्टिक को सेट कर सकें।उनका यह वीडियो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शेयर किया है।

श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद कप्तान Hardik Pandya ने दिया चौंकाने वाला बयान, जानिए क्या कुछ कहा

-made-a-gesture-of-smoking-cigarette--11111

टेस्ट मैच की बात  करें तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने  2 विकेट पर 147 रन बना लिए थे। क्रीज पर टीम के लिए उस्मान ख्वाजा  121 गेंदों में 54 रन बनाकर और स्टीव स्मिथ मौजूद हैं। मार्नस लाबुशाने ने 151 गेंदों में 13 चौके की मदद से  79 रनों की पारी खेली।

T20I डेब्यू मैच में Shivam Mavi ने रचा इतिहास, 7 साल बाद ये कारनामा कर बनाया रिकॉर्ड
 

-made-a-gesture-of-smoking-cigarette--11111

डेविड वॉर्नर 11 गेंदों में 10 रन बना सके। दक्षिण अफ्रीका के लिए एनरिक नॉर्त्जें ने घातक गेंदबाजी करते हुए 11 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए हैं।ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल किए हुए है । कंगारू टीम की निगाहें अब आखिरी टेस्ट मैच में लय जारी रखते हुए दक्षिण अफ्रीका  का सूफड़ा साफ करने पर रहने वाली हैं।
-made-a-gesture-of-smoking-cigarette--11111


 

Share this story