Team India की शर्मनाक हार के '5 गुनहगार', इनकी वजह से हुई घनघोर बेइज्जती
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत को 1 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा । मुकाबले में भारतीय टीम ने 41.2 ओवर में 186 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 9 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल किया। वैसे मुकाबले में भारत की बल्लेबाजी , गेंदबाजी और खराब फील्डिंग रही। वैसे हम यहां टीम इंडिया के हार के पांच बड़े गुनहगार की बात कर रहे हैं।
शिखर धवन - टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन मुकाबले में फ्लॉप साबित हुए। धवन ने 17 गेंदों में एक चौके की मदद से महज 7 रन बनाए।
IND vs BAN: पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को क्यों मिली हार, ये रहे पांच बड़े कारण
विराट कोहली - रनमशीन विराट कोहली शानदार फॉर्म में तो चल रहे हैं, लेकिन बल्ले वह बांग्ला्देश के खिलाफ वह बल्ले से फेल रहे । विराट कोहली ने 15 गेंदों में एक चौके की मदद से 9 रन की पारी खेली।
IND VS BAN ‘लड़की बाजी छोड़ के कैच पकड़ना सीख', इस भारतीय खिलाड़ी को फैंस ने दे डाली नसीहत
रोहित शर्मा - हिटमैन बल्लेबाज रोहित शर्मा कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में ही फेल रहे । रोहित शर्मा ने 31 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 27 रनों की पारी खेली।
शाहबाज अहमद - स्टार खिलाड़ी शाहबाज अहमद मुकाबले में गेंद और बल्ले से असफल सबित हुए। उन्होंने 4 गेंदों का सामना किया, वह खाता नहीं खोल सके। वहीं उन्होंने 9 ओवर की गेंदबाजी में 39 रन खर्च किए और दो विकेट चटकाए।
टीम इंडिया के पांचवें गुनहगार वे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने मुकाबले में उन्होंने खराब फील्डिंग की । केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर ने मेहदी हसन का कैच छोड़ा। बांग्लादेश की जीत मेहदी हसन के दम पर तय हुई।