बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद खड़े हुए सवाल, Team India की इस दुर्दशा के लिए कौन है जिम्मेदार
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय टीम को मिली हार के बाद कई सवाल खड़े हो गए।टीम इंडिया को दुनिया की बेहतरीन टीम कहा जाता है, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में भारतीय टीम का बुरा हाल देखने को मिला ।इस मुकाबले में टीम इंडिया उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई।
IND vs BAN: पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को क्यों मिली हार, ये रहे पांच बड़े कारण
मुकाबले में भारतीय टीम के बुरे हाल का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि भारत के 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़े को छुए बिना ही आउट हुए। केएल राहुल ने जरूर 73 रनों की पारी खेली, लेकिन उनकी फील्डिंग में नाकामी दिखी।बांग्लादेश के गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप नजर आए और पूरी टीम 41.2 ओवर में 186 रनों पर जाकर ढेर हो गई।इसके बाद भारत की खराब फील्डिंग और ऐसी कुछ गेंदबाजी भी देखने को मिली।
IND VS BAN ‘लड़की बाजी छोड़ के कैच पकड़ना सीख', इस भारतीय खिलाड़ी को फैंस ने दे डाली नसीहत
भारत के पास ऐसे गेंदबाज हैं जो 186 के स्कोर का बचाव कर सकते हैं,लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ वह ऐसा नहीं कर सके।मुकाबले में टीम इंडिया खराब फील्डिंग का नजारा भी पेश किया। केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर ने कैच छोड़कर बांग्लादेश की जीत को आसान ही किया। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया जैसा खेल दिखाया , उसके बाद यह कहा जा सकता है कि भारतीय क्रिकेट का स्तर काफी नीचे गिर गया है।
IND vs BAN कप्तान Rohit Sharma ने रचा इतिहास, इस भारतीय दिग्गज का तोड़ा रिकॉर्ड
हाल ही में जब टी 20 विश्व कप 2022 के तहत टीम इंडिया का निराशाजनक प्रदर्शन का रहा था तो फैंस ने इसके लिए आईपीएल को दोषी ठहराया था। बता दें कि अक्सर यह आरोप लगता है कि आईपीएल की वजह से भारतीय टीम का स्तर गिर रहा है। खिलाड़ी आईपीएल में अपना जलवा दिखाते हैं, लेकिन नेशनल टीम के लिए योगदान नहीं दे पाते हैं।