Samachar Nama
×

IND vs ENG Oval में खेला जाएगा 4th Test, जानिए Pitch और Weather रिपोर्ट​​​​​​​
 

Oval-1-1

स्पोर्टस न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच  गुरुवार  2 सितंबर से   ओवल में  सीरीज का चौथा  मुकाबला  खेला जाना है। लीड्स टेस्ट मैच में  भारतीय टीम को करारी हार  मिली थी और अब वह मैदान में वापसी  के इरादे से उतरने  वाली है। मुकाबले से पहले हम यहां पिच  और मौसम की बात करने वाले हैं ।  एक्यूवेदर डॉट कॉम की माने तो ओवल टेस्ट के पहले दिन यानि   2 सितंबर   को  शुरुआती कुछ घंटों तक  आसमान में बादल छाए रहेंगे।

IND VS ENG चौथा टेस्ट कल से , Team India की Playing 11 में कौन से खिलाड़ी होंगे IN और OUT

IND VS ENG-1-1

 पर   दोपहर तक   सूरज बादलों से बाहर आ जाएगा।   वैसे तो ओवल  का मैदान बल्लेबाजी के लिए अच्छा माना जाता  है ।बीते  10 साल में  केनिंग्टन  ओवल का बल्लेबाजी औसत इस सीरीज में इस्तेमाल हुए सभी    5 वेन्यू से ज्यादा 31.01  का रहा है। माना जा रहा है कि  ओवल में रन बनाना मुश्किल नहीं होगा।

CPL 2021 अंपायर के फैसले से खफा होकर Kieron Pollard ने मैदान पर की अजीब हरकत, देखें वायरल VIDEO

IND VS ENG-1-1

बादल छाए रहने और तापमान 18 से 20 डिग्री के बीच रहने की वजह से शुरुआती कुछ घंटों में तेज  गेंदबाजों  को पिच से मदद मिल सकती है। हालांकि  अच्छी बात यह है  कि पहले दो दिन बारिश की  आशंका  ना के बराबर है। ओवल टेस्ट के तीसरे दिन यानि   4 सितंबर से मौसम   का मिजाज बिगड़ सकता है । इस दिन बारिश की   50 फीसदी आशंका जताई गई है ।

IND VS ENG इंग्लैंड के खिलाफ 4th Test से पहले Team India को मिली बड़ी खुशख़बरी 

IND VS ENG-1-1

इसके अगले दिन  यानी टेस्ट मैच के चौथे दिन गरज -चमक के साथ भारी बारी हो सकती है । मैच के पांचवें दिन और आखिरी दिन   बारिश खेल में खलल डाल सकती है । ऐसे में इस मुकाबले में टॉस काफी अहम भूमिका निभा सकता है। हेडिंग्ले टेस्ट मैच के दौरान देखने  को मिला था जहां  विराट कोहली ने  तेज गेंदबाजों के अनुकूल  परिस्थिति होने के बावजूद     पहले बल्लेबाजी की और  भारतीय टीम की पहली पारी  और  78  रनों पर ही जाकर ढेर हो गई थी और फिर हार भी मिली।    

IND VS ENG-1-1

GG

Share this story