Samachar Nama
×

CPL 2021 अंपायर के फैसले से खफा होकर Kieron Pollard ने मैदान पर की अजीब हरकत, देखें वायरल VIDEO

Kieron Pollard

स्पोर्टस न्यूज़ डेस्क।  कैरेबियन प्रीमियर लीग  2021 के  कप्तान कीरोन पोलार्ड ने शानदार  प्रदर्शन करते हुए त्रिनबागो  नाइट राइडर्स को सेंट लुसिया के खिलाफ  27 रन से जीत दिलाने का काम किया। मुकाबले में त्रिनबागो ने पोलार्ड की  41 रनों की पारी के दम पर  7  विकेट पर 158 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में सेंट लुसिया    7 विकेट पर 131 रन बना सकी।

IND VS ENG इंग्लैंड के खिलाफ 4th Test से पहले Team India को मिली बड़ी खुशख़बरी 

Kieron Pollard

इस मुकाबले के तहत  ही खराब अंपायरिंग भी देखने को मिली  और नाइटराइडर्स के कप्तान पोलार्ड उस पर अपना विरोध भी दर्ज करते नजर आए। बता दें कि मुकाबले में जब    19 वें  ओवर में पोलार्ड और टिफ सीफर्ट  क्रीज पर थे  और ये  जोड़ी  तेजी रन बना रही थी।वहाब रियाज  के ओवर की  5 वीं गेंद से नाइटराइडर्स के बल्लेबाज नाखुश नजर आए ।

Shahid Afridi ने बताया  T20 Retirement प्लान , जानिए क्या कुछ कहा 
 


Kieron Pollard

रन बचाने के लिए रियाज ने एक वाइड  यॉर्कर  फेंकी, मगर ये इतनी अधिक वाइड थी कि सीफर्ट स्ट्रैच  के बावजूद गेंद तक नहीं पहुंच पाए, मगर अंपायर ने इस गेंद को वाइड नहीं दी । अंपायर के फैसले से पोलार्ड नाखुश थे  और उन्होंने अपना विरोध भी दर्ज कराया। पोलार्ड ने इस दौरान अंपायर से बात  भी  की।

Dale Steyn ने लिया अचानक लिया  रिटायरमेंट, मायूस क्रिकेट फैंस ने ऐसे दी प्रतिक्रिया

Kieron Pollard

सोशल मीडिया पर कीरोन पोलार्ड का वीडियो  तेजी के साथ वायरल हो रहा है। बता दें कि पिछले सीजन में खिताब अपने नाम करने वाले  त्रिनबागो  नाइटराइडर्स   इस सीजन में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम करना चाहेगी। पोलार्ड की कप्तानी में टीम चैंपियन  रही है।

Kieron Pollard

Share this story