Samachar Nama
×

 बांग्लादेश के खिलाफ Playing XI में होंगे बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों के साथ उतरेगी टीम इंडिया
 

IND vs AUS 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में नहीं खेलेंगे Rohit Sharma, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।एशिया कप 2023 में सुपर -4 के आखिरी मैच के तहत भारत और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत होगी।दोनों टीमों के बीच मुकाबला कोलंबो में खेला जाना है।वैसे तो टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल पहुंच चुकी है, ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के परिणाम से उसको ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है। कप्तान रोहित शर्मा के पास बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बेंच स्ट्रेंथ आजमाने का मौका रहेगा।ऐसे में उन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है, जिन्हें मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक मौका नहीं मिला है।

IND vs BAN मैच पर भी बारिश का संकट, सामने आया मौसम को लेकर अपडेट
 

BAN vs IRE: बांग्लादेश ने किया ODI क्रिकेट से मजाक, महज 79 गेंदों में आयरलैंड को रौंदकर 10 विकेट से सीरीज पर दर्ज की शानदार जीत

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव नजर आने वाले हैं।भारतीय टीम प्रयोग करती नजर आएगी।भारतीय टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा और ईशान किशन उतर सकते हैं। वहीं मौजूदा टूर्नामेंट में गिल ही ओपनिंग करते हुए नजर आ रहे थे,

 PAK को रौंदकर Asia Cup 2023 के फाइनल में पहुंचा श्रीलंका, अब खिताबी मैच में होगा भारत से सामना

ind vs pak,kl rahul,india vs pakistan,ind vs pak live,kl rahul ruled out,india vs pakistan live,live pak vs ind,pak vs ind live,rahul dravid,ind vs pak asia cup live,kl rahul ind vs pak,kl rahul vs pakistan,kl rahul fitness update,kl rahul vs ishan kishan,kl rahul out of ind vs pak,ind vs pak asia cup,pak vs ind live match,ind vs pak live match,kl rahul will play vs pakistan,kl rahul injury,pakistan vs india live,kl rahul asia cup 2023

लेकिन अब उन्हें आराम दिया जा सकता है।नंबर तीन पर विराट कोहली ही बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे जो शानदार फॉर्म में हैं।नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है, वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल ही खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

Asia Cup 2023 टीम इंडिया की प्लेइंग XI में लौटेगा घातक गेंदबाज, बांग्लादेशी टीम के उड़ाएगा होश 
 

ind vs 0101-1-1-111122

ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा की जगह तय नजर आ रही है।वहीं अक्षर पटेल को भी मौका मिल सकता है। तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है, जबकि मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज खेल सकते हैं।वहीं चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है।भारत इन खिलाड़ियों को चुनकर एक मजबूत प्लेइंग इलेवन उतारती नजर आ सकती है।
 

IND VS WI-`1111111881111111111.JPG


भारतीय संभावित XI :
रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/ सूर्य कुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव
 

Share this story