Samachar Nama
×

IND vs BAN मैच पर भी बारिश का संकट, सामने आया मौसम को लेकर अपडेट
 

ind vs sl--1-

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।एशिया कप 2023 में सुपर -4 के आखिरी मैच में भारत और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला 15 सितंबर को खेला जाएगा।भारतीय टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है, जबकि बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।ऐसे में मुकाबला औपचारिकता मात्र होगा।यह मैच भी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेला जा रहा है।

 PAK को रौंदकर Asia Cup 2023 के फाइनल में पहुंचा श्रीलंका, अब खिताबी मैच में होगा भारत से सामना

ind vs ban--1---1--2331111.JPG

यहां ज्यादातार मैचो में बारिश बाधा बनी है ।भारत और बांग्लादेश मैच पर भी बारिश का साया है।इस मैच के दिन दोपहर ढाई बजे से लेकर शाम 5 बजे तक भारी बारिश हो सकती है।मौसम रिपोर्ट के अनुसार यहां पूरे दिन बादल बने रहेंगे जबकि दोपहर में तीन बजे करीब तूफान के साथ भारी बारिश हो सकती है।

Asia Cup 2023 टीम इंडिया की प्लेइंग XI में लौटेगा घातक गेंदबाज, बांग्लादेशी टीम के उड़ाएगा होश 
 

ind vs ban--1---1--2331111.JPG

इससे पहले भी भारत बनाम पाकिस्तान मैच में बारिश का सामना करना पड़ा था। वहीं सुपर -4 का पिछला मैच यानि श्रीलंका बनाम पाकिस्तान में भी बारिश ने ख़लल डाला था। बारिश के कारण ही पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच 42-42 ओवर का ही खेला गया था।

Asia Cup 2023 से बाहर होगा पाकिस्तान, श्रीलंका के कोलंबो से आई बेहद बुरी ख़बर
 

ind vs ban--1---1--2331111.JPG

बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच मैच दोपहर तीन बजे से शुरु होगा ।इस वक्त  ही बारिश की सबसे ज्यादा संभावना है। बारिश की वजह से मुकाबला में रुकावट का खतरा भी बना हुआ है। दोपहर ढाई बजे से दोनों टीमों के बीच टॉस किया जाएगा।भारतीय टीम ने अपने सुपर 4 राउंड के सभी मैच अब तक जीते हैं और वह अंक तालिका में टॉप पर मौजूद है।माना जा रहा है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ भी वह अपना दबदबा कायम करना चाहेगी।
ind vs ban--1---1--2331111.JPG

Share this story