Samachar Nama
×

ये समीकरण बना तो IND VS PAK के बीच होगा Asia Cup 2023 का Final, जानिए यहां
 

ind vs pak-1--1-1-1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।एशिया कप 2023 के लीग स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हुई।लेकिन मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। अब भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 में 10 सितंबर को भिड़ंत होने वाली है।यही नहीं इस बार अगर समीकरण बनता है तो भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल भी खेला जासकता है।एशिया कप का आगाज 1984 में हुआ था । 1984 से लेकर अब तक ऐसा नहीं हुआ है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में आमने -सामने हुई हों।

Asia Cup 2023  ईशान किशन प्लेइंग XI से होंगे बाहर, इस खिलाड़ी की वजह से कप्तान को लेना होगा फैसला 
 

PAK vs ENG Final Mohammad Rizwan T20 WC 2022----1-1111111111111111111

इस बार के समीकरण  को समझा जाए तो भारत और पाकिस्तान ने सुपर -4 में एंट्री कर ली है। पाकिस्तान ने एक मैच जीतकर फाइनल में जाने की ओर इशारा कर दिया है ।अब अगला मैच दस सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।

हो गई भविष्यवाणी, इस गजब के संयोग से World Cup 2023 का खिताब जीतेगा भारत
 

IND VS PAK1222222

अगर टीम इंडिया इस मैच की जीतने में सफल रहती है तो पाकिस्तान की तरह उसके भी दो अंक हो जाएंगे टीम इंडिया को श्रीलंका और बांग्लादेश को भी हराना होगा, जो 12 और 15 सितंबर को खेले जाएंगे।इस तरह छह अंक लेकर टीम इंडिया फाइनल में सीधे एंट्री कर जाएगी। पाकिस्तान के दो अंक हैं ।

  8 साल बाद IPL में वापसी करेगा ये खतरनाक खिलाड़ी, खुद किया बड़ा ऐलान

IND vs PAK ODI Pitch Report: आज इस टीम की जीत है पक्की, क्या यहां चेज करना होगा बेहतर, जानें क्या कहती है पिच

भारत से हार के बाद उसके भी उतने ही अंक रहेगे। पाकिस्तान की फॉर्म को देखते हुए लगता है कि उसे श्रीलंका नहीं हरा पाएगी।श्रीलंका को हराकर ये टीम भी चार अंक हासिल कर सकती है। यानि भारत के हो गए छह अंक पाकिस्तान के पास रहे चार अंक । श्रीलंका को भारत और पाकिस्तान दोनों हरा देंगे तो उसके पास अधिक से अधिक दो ही अंक रह सकते हैं। बांग्लादेश को पाकिस्तान हरा चुका है और टीम इंडिया भी हरा देती है तो उसके पास भी दो ही अंक ज्यादा से ज्यादा हो पाएंगे। अगर ये टीम श्रीलंका को हरा देती है।ऐसे में केवल अंकों के आधार पर ही फाइनल की दो टीमें तय हो जाएंगी। यानि नेट रन रेट का मामला यहां खत्म हो जाएगा।

IND vs PAK1333

Share this story