IPL 2022 Ravindra Jadeja ने RCB के खिलाफ बनाया खास रिकॉर्ड, किया बड़ा कारनामा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल 2022 में पहली जीत दिलाने में रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी का अहम योगदान रहा है ।उन्होंने बैंगलोर के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को 23 रनों से जीत दिलाई। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा ने मुकाबले में 39 रन देकर तीन विकेट लिए । इस प्रदर्शन के दम पर जडेजा ने अब बैंगलोर के खिलाफ एक स्पेशल रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है ।
IPL 2022 कैच छोड़ने के बाद बुरी तरह टूट गया ये खिलाड़ी, धोनी ने फिर ऐसे बढ़ाया हौसला , देखें VIDEO

ऑलराउंडर जडेजा ने बैंगलोर के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बता दें कि किसी गेंदबाज ने बैंगलोर के खिलाफ इतने विकेट नहीं लिए हैं जितने कि जडेजा ने लिए।जडेजा की शानदार गेंदबाजी के दम पर चेन्नई की टीम आईपीएल 2022 में लगातार चार हार के बाद अपनी पहली जीत दर्ज करने में सफल रही है। रविंद्र जडेजा के आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट हो गए हैं।
IPL 2022 MI vs PBKS जानिए क्या कुछ बदलाव करेंगी मुंबई -पंजाब, ऐसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI

बैंगलोर के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजोंं की सूची में जडेजा के बाद मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं जिन्होंने विराट कोहली की टीम के खिलाफ अब तक 24 विकेट लिए हैं।इसके बाद आशीष नेहरा का नाम है जिन्होंने बैंगलोर के खिलाफ 23 विकेट लिए। रविंद्र जडेजा ने बैंगलोर के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल , वानिंदु हसरंगा और आकाशदीप को पवेलियन भेजा ।
ग्लेन मैक्सवेल को तो जडेजा ने बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई और यह चेन्नई के लिए बड़ा विकेट रहा है।चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले खेलते हुए आरसीबी के सामने 217 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन वह इसे हासिल नहीं कर सकी। बता दें कि आईपीएल में यह पहला मौका है जब रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी कर रहे हैं।



