किडनैप की हुई लड़कियों को बेचने जा रहे चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ऐसे हुआ मामलें का खुलासा
क्राइम न्यूज डेस्क् !! मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली पुलिस ने चार युवकों को दो तमंचे और सात तमंचों के साथ गिरफ्तार किया है। चोर हथियार बेचने जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
सीओ मंडी रूपाली राव ने बताया कि सूचना मिली थी कि चार युवक बिलासकट की ओर से पैदल शहर की ओर आ रहे हैं। यह एक बैग ले जा रहा है. चारों युवक संदिग्ध हैं। पुलिस ने उन्हें रोककर तलाशी ली तो बैग में दो तमंचे और चार तमंचे मिले।
युवकों ने अपनी पहचान नई मंडी के मोहल्ला शांति नगर निवासी विहान राठी, सिविल लाइन के मोहल्ला साकेत निवासी युवराज, हर्ष त्यागी और रितिक त्यागी के रूप में दी। सीओ मंडी ने बताया कि चारों युवकों से पूछताछ की जा रही है।