Samachar Nama
×

 IPL 2021 में इस 'विराट' कारनामे को अंजाम देंगे  कोहली, बस एक कदम हैं दूर 
 

VIrat

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।।  विराट कोहली की गिनती  आईपीएल के बेहतरीन   खिलाड़ियों  में  होती है। विराट कोहली  आईपीएल के अपने पहले सीजन से ही एक ही टीम आरसीबी का हिस्सा हैं। विराट ने अब तक आईपीएल में कई रिकॉर्ड और  बड़ी उपलब्धि अपने नाम की हैं। विराट अब आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में खेलते हुए  बड़े कारनामे को अंजाम दे सकते हैं।

IPL 2021 राजस्थान को लगा तगड़ा झटका, ये स्टार  खिलाड़ी हुआ चोटिल 

virat ipl-1-1-

आपको बता दें कि  विराट कोहली अपना आईपीएल में  200 वां मैच खेलने वाले हैं ।वह लीग में दो सौ  मुकाबले  खेलने वाले पांचवें  खिलाड़ी बन जाएंगे । दूसरे चरण में आरसीबी को अपने पहले  ही मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स से भिड़ना है। इस मुकाबले में मैदान पर  उतरते ही विराट कोहली आईपीएल में अपने 200 मैच खेलने वाले  खिलाड़ी बन जाएंगे।

Ashes Series 2021 का बहिष्कार कर सकते हैं इंग्लैंड क्रिकेटर, जानिए आखिर क्यों 

virat ipl-1-1-

विराट ने आईपीएल में अपने   199 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने  37.97 की औसत से  6076 रन बनाए हैं, उन्होंने इस दौरान  40 अर्धशतक और पांच  शतक ठोके। वह आईपीएल में  सर्वाधिक रन बनाने के  मामले में टॉप पर हैं। वहीं आईपीएल के पहले सीजन की बात की जाए तो कोहली ने   7 मैचों में  33.00 की औसत से  198 रन बनाए  हैं।  

Dwayne Bravo ने T20 क्रिकेट  में कर दिया  यह बड़ा कारनामा, जानकर चकित होंगे  आप

virat ipl-1-1-

आईपीएल में अब तक  200 मैच खेलने का कारनामा चार खिलाड़ियों ने किया है।चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, केकेआर के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक और सीएसके के धाकड़ बल्लेबाज  सुरेश रैना अब तक      200 मैच खेल चुके हैं ।    धोनी ने अब तक सबसे ज्यादा 211 मैच खेले हैं और उनके बाद दूसरे नंबर पर रोहित हैं जिन्होंने 207 मैच खेले हैं। इसके बाद रैना और  कार्तिक का नाम आता है।

virat ipl-1-1--1-1-1-1

Share this story