IPL 2021 DC vs SRH इस टीम का पलड़ा है भारी, जानिए दिल्ली और हैदराबाद के हेड टू हेड आंकड़े
स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली और हैदराबाद मौजूदा सीजन के तहत विपरित पथ पर हैं। दिल्ली कैपिटल्स 12 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद दो अंक के साथ सबसे आखिर में मौजूद है।
IPL 2021 DC vs SRH जानिए कब -कहां और किस चैनल पर देख सकते हैं मैच का Live प्रसारण

दिल्ली कैपिटल्स अब दूसरे चरण के तहत भी अपनी लय को बरकरार रखने उतरेगी, वहीं हैदराबाद की निगाहें अब नई शुरुआत करने पर रहने वाली हैं। दिल्ली और हैदराबाद में से कौन टीम किस पर भारी पड़ेगी, हम यह आंकड़ों से समझने जा रहे हैं। हेड टू हेड आंकड़ों पर गौर किया जाए तो दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में 19 मैच खेले गए हैं जिसमें से 11 बार हैदराबाद की टीम को जीत मिली है ।
IPL 2021 Kartik Tyagi की गेंदबाजी के मुरीद हुए Jasprit Bumrah, ट्वीट करके कही ये बात

वहीं दिल्ली की टीम को 8 मैचों जीत मिली है । आईपीएल 2021 के तहत पहले चरण में दिल्ली और हैदराबाद के बीच मुकाबला टाई हुआ था और सुपर ओवर में दिल्ली ने बाजी मारी थी। दिल्ली के इस सीजन में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 8 मैचों में अब तक 380 रन बनाए हैं। वहीं हैदराबाद के लिए जॉनी बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
IPL 2021 आखिरी ओवर में मैच पलटने के बाद Kartik Tyagi ने बताया अपनी कामयाबी का राज, किया खुलासा

पर जॉनी बेयरस्टो दूसरे चरण के तहत अपना नाम वापस ले चुके हैं और इसलिए हैदराबाद टीम का हिस्सा नहीं हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा 14 विकेट इस सीजन के तहत आवेश खान ने लिए हैं ।वहीं हैदराबाद के लइए राशिद खान ने मौजूदा सीजन के तहत शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए हैं।


