IPL 2021, RR VS RCB विराट कोहली ने जीता टॉस, बैंगलोर और राजस्थान की प्लेइंग XI देखें यहां
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 के 43वें मैच के तहत बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक -दूसरे का आमना -सामना कर रही है। दुबई में खेले जा रहे इस मैच के तहत बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। वहीं मौजूदा सीजन के तहत आरसीबी की टीम 12 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है , जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम 8 अंक लेकर सातवें स्थान पर है।
Breaking, IPL 2021, RR VS RCB रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला

माना जा रहा है कि राजस्थान और बैंगलोर के बीच आज रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है। दोनों टीमों के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच बराबरी की टक्कर रही है। अब तक दोनों टीमों ने जो मैच खेले हैं उनमें राजस्थान ने 10 जबकि आरसीबी ने 11 मैच जीते हैं।
T20 World Cup से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, डेंगू की चपेट में आया यह स्टार खिलाडी

बता दें कि इस सीजन के तहत पिछले मैच में जब दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी तो बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को मात दी थी। इस सीजन के तहत पिछले मैच में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा मैच में 10 विकेट से हरा दिया था। बैंगलोर अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी बता दें कि राजस्थान की टीम में मौजूद वर्तमान खिलाड़ियों में से संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 241 रन आरसीबी के खिलाफ बनाए हैं।
T20 World Cup से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, डेंगू की चपेट में आया यह स्टार खिलाडी

वहीं आरसीबी की और विराट और डीविलियर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। गेंदबाजी में श्रेयस गोपाल ने आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए हैं।वहीं आसीबी की ओर से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 16 विकेट लिए हैं।

टीमें:
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली (C), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (W), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डैनियल क्रिश्चियन, जॉर्ज गार्टन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

