Samachar Nama
×

IPL 2021, RCB VS PBKS  बैंगलोर ने  पंजाब को दिया 165 रनों का लक्ष्य, मैक्सवेल ने जड़ी  तूफानी फिफ्टी
 

MAX

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 के    48 वें मैच  के तहत     रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और   पंजाब किंग्स के  बीच भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला  शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।इस मैच  के तहत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले  बल्लेबाजी का फैसला लिया ।

 IPL 2021 RR vs CSK  रितुराज गायकवाड़  ने जड़ा  तूफानी शतक, चेन्नई ने राजस्थान को दिया 190 रनों का लक्ष्य

RCB VS PBKS-1-1

 पहले  बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने   ग्लेन मैक्सवेल  के अर्धशतक के दम पर  20 ओवर में  7 विकेट पर 164 रन बनाने का काम किया । बैंगलोर कहीं ना कहीं  पंजाब किंग्स के सामने  एक  चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखने में कामयाब  रही है। बैंगलोर के लिए मुकाबले में ग्लेन   मैक्वसेल ने   33 गेंदों में तीन चौके और     4 छक्के की मदद से   57 रनों की पारी खेली।

IPL 2021 Delhi Capitals ने 4 विकेट से जीता मैच, हार से संकट में फंसी Mumbai Indians

RCB VS PBKS-1-1

वहीं  देवदत्त पडिक्कल ने   38 गेंदों में  4 चौके और  दो छक्के की मदद  से  40 रनों की पारी खेली ।इसके अलावा   विराट कोहली ने   24 गेंदों में  दो चौके और एक छक्के की मदद से  25 रनों की पारी खेली ।वहीं एबी डीविलियर्स ने  18 गेंदों में  23 रन बनाए।   दूसरी ओर पंजाब के लिए मोहम्मद शमी   और   मोसेस हेनरिक्स ने  सबसे ज्यादा तीन -तीन विकेट लिए।

Breaking, IPL 2021 RR vs CSK   राजस्थान रॉयल्स ने  जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

RCB VS PBKS-1-1

बता दें कि आज के मैच के तहत  बैंगलोर की निगाहें जीत के साथ प्लेऑफ का टिकट  लेने पर होंगी।वहीं बैंगलोर की टीम  अंक तालिका  14  अंक लेकर  तीसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं दूसरी ओर   पंजाब किंग्स के लिए करो या मरो की स्थिति है । पंजाब की टीम  10 अंक  के साथ   छठे स्थान पर है। पंजाब को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो  हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

RCB VS PBKS-1-1

Share this story