Samachar Nama
×

IPL 2021, MI vs KKR  क्विंटन डीकॉक ने जड़ा अर्धशतक, मुंबई ने कोलकाता को दिया 156 रनों का लक्ष्य

MI VS KKR

 क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।। आईपीएल 2021 के 34 वें मैच  के तहत गुरुवार को   मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटरडर्स  के बीच भिड़ंत हो  रही है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला    अबु धाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में  खेला जा रहा है। मुकाबले में  कोलकाता  नाइटराइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।  टॉस हारकर पहले  खेलते हुए मुंबई इंडियंस की टीम एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।

IPL 2021 के दूसरे फेज में कोरोना की एंट्री से BCCI परेशान, अब आया ये अपडेट
 

kkr vs mi900----1--1--------1347711.JPG

 मुंबई ने 20 ओवर में  6 विकेट पर  155 रन बनाने का काम किया।मुंबई इंडियंस को बड़े लक्ष्य तक पहुंचाने में    क्विंटन डीकॉक ने अहम पारी खेली ।    डीकॉक ने   42 गेंदों में 4 चौके और    तीन छक्के की मदद से   55 रनों की पारी खेली। वहीं  कप्तान रोहित शर्मा ने  30 गेंदों में   4 चौके  की मदद से  33 रनों की पारी खेली ।कीरोन पोलार्ड  के बल्ले से   12 रन की पारी निकली।केकेआर के लिए    प्रसिद्ध कृष्णा और लॉकी फर्ग्यूसन ने 2-2 विकेट लिए, वहीं  एक विकेट  सुनील नरेन को मिला।

ICC  ने लॉन्च किया T20 World Cup का  एंथम, आप भी देख लीजिए VIDEO
kkr vs mi900----1--1--------1347711.JPGआज यहां  मुंबई इंडियंस को मुकाबले में जीत दर्ज करनी हो तो अब गेंदबाजों को भी अपना जलवा दिखाना होगा। मुंबई के बल्लेबाजों ने तो अपना जलवा दिखा दिया , अब गेंदबाजों की बारी  रहने वाली है। मुंबई इंडियंस के पास  बेहतरीन गेंदबाज हैं जो  कोलकाता को जीत के  लक्ष्य तक पहुंचने से रोक सकते हैं।

 IPL 2021 MI vs KKR मुंबई और कोलकाता की भिड़ंत, दोनों टीमें Playing XI आईं सामने 
 

kkr vs mi900----1--1--------1347711.JPG

दूसरी ओर केकेआर  बात की जाए तो   जीत के लिए बल्लेबाजों का चलना जरूरी है ।  कोलकाता के   पास  अच्छी  बल्लेबाजी यूनिट है जिसके बाद पर  मैच भी जीत सकती है। बता दें कि पिछले मैच में मुंबई की टीम को हार मिली थी और इसलिए  उस पर जीत   की पटरी पर लौटना का दबाव है।
kkr vs mi900----1--1--------1347711.JPG

Share this story