IPL 2021, MI VS DC मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने रखा 130 रनों का लक्ष्य
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 के 46 वें मैच के तहत शनिवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत हो रही है।बता दें कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तहत दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।टॉस हरकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस टीम मुकाबले में बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई।
IPL 2021, MI vs DC टॉस के बाद दिल्ली -मुंबई की प्लेइंग XI आई सामने, देखें दोनों टीमें

मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन बनाने का काम किया ।मुंबई की टीम की पहले खेलते हुए खराब शुरुआत रही और टीम का पहला बड़ा झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा । रोहित शर्मा महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे । इसके बाद जल्द ही क्विंटन डीकॉक का विकेट गिरा ।
IPL 2021, MI vs DC दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला

सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 33 रन बनाए ।वहीं डीकॉक ने 18 गेंदों में 19 रनों की पारी खेली।वहीं हार्दिक पांड्या ने 18 गेदों 17 और सौरभ तिवारी ने 18 गेंदों में 15 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अक्षर पटेल और अवेश खान ने घातक गेंदबाजी की ।
RR vs CSK Dream 11 Team Prediction दोनों टीमों के इन 11 खिलाड़ियों पर दांव लगाकर कमाई ये मोटी रकम

दिल्ली के लिए आवेश खान ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए ।वहीं अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए।वहीं एनरिच नॉर्त्जे और आर अश्विन ने 1-1 विकेट लिए।इस मैच के तहत मुंबई इंडियंस की टीम करो या मरो की स्थिति में है। मुंबई की टीम को अगर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। मुंबई की टीम दिल्ली के सामने बड़ा लक्ष्य नहीं रख पाई है और ऐसे में रोहित शर्मा की टीम पर संकट के बादल हैं।


