IPL 2021, MI vs DC मुंबई का सामना दिल्ली से , ऐसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग Playing 11
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 में 46 वें मैच के तहत शनिवार को मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होने वाला है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला शारजाह के मैदान पर भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
IPL 2021 KL Rahul ने Punjab Kings के लिए जड़ा अनोखा शतक,रच दिया इतिहास

दिल्ली के 11 मैचों में से आठ जीत के साथ 16 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है। वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की टीम संकट में है क्योंकि उसके लिए करो या मरो की स्थिति रहने वाली है। मुंबई इंडियंस को अगर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो हर हाल में जीत दर्ज करना होगी। आईपीएल 2021 के मौजूद सीजन के तहत मुंबई और दिल्ली से दूसरी बार आमना-सामना करेंगी।इससे पहले जब दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी तो दिल्ली ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।
दोनों टीमों की बात की जाए तो मुंबई ने पिछले मैच में पंजाब को 6 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट के दूसरे चरण में पहली जीत दर्ज की । मुंबई के लिए सौरभ तिवारी ने 45 और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 40रन की पारी खेली, लेकिन अब तक सूर्यकुमार यादव फ्लॉप हैं। मध्यक्रम में मुंबई का परेशानी में हैं।
Breaking, IPL 2021 KKR vs PBKS पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

दूसरी ओर दिल्ली की टीम ने पहले चरण के बाद दूसरे चरण में भी अपना शानदार खेला जारी रखा । लेकिन पिछले मैच में उसे कोलकाता के खिलाफ 3 विकेट से हार मिली । कोलकाता के लिए मैच में स्टीव स्मिथ 39 और ऋषभ पंत 39 रनों की पारी खेल पाए। दिल्ली अब जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।आज के मैच के लिए मुंबई बदलाव कर सकते हैं लेकिन दिल्ली प्लेइंग इलेव में शायद ही कोई बदलाव करें।

संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस -
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट
दिल्ली कैपिटल्स
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमायर, ललित यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और अवेश खान।


