क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 में बीते दिन पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने 55 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली और टीम को 5 विकेट से जीत दिलाने में योगदान दिया। पंजाब किंग्स ने जीत के साथ ही अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा है। केएल राहुल ने इस मैच में अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 2 छक्के जड़े ।

उन्होंने 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए केएल राहुल मैन ऑफ मैच बने ।मैच के दौरान केएल राहुल ने जैसे ही अपनी पारी का दूसरा छक्का जड़ा, वैसे ही पंजाब किंग्स के लिए बल्ले से अनोखा शतक जड़ा । केएल राहुल पंजाब किंग्स के लिए 100 छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
Breaking, IPL 2021 KKR vs PBKS पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

उन्होंने 2008 से लेकर 2018 तक इस टीम के लिए कई धाकड़ खिलाड़ी खेले लेकिन कोई भी इस दौरान अपने छक्कों की संख्या को 100तक नहीं पहुंचाया। बता दें कि पंजाब के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में केएल राहुल के बाद दूसरे स्थान पर यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल हैं । क्रिस गेल भी केएल राहुल की तरह 2018 से पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं और उन्होंने अब तक 92 छक्के लगाए हैं।
IPL 2021, KKR vs PBKS कोलकाता-पंजाब के बीच करो या मरो की जंग, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल में किसी एक टीम के लिए 100 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में नया नाम केएल राहुल का है।उनसे पहले 12 खिलाड़ी ये कारनामा अलग-अलग टीमों के लिए कर चुके हैं ।आरसीबी के लिए खेलते हुए तीन खिलाड़ियों क्रिस , विराट कोहली और एबी डीविलियर्स ने ये उपलब्धि की है।वहीं मुंबई इंडियंस के लिए यह कारनामा रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड ने किया है।चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सौ से ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों में थाला एमएस धोनी और चिन्नाथाला सुरेश रैना का नाम शुमार है।वहीं राजस्थान के लिए ये उपलब्धि शेन वॉटसन और संजू सैमसन ने हासिल की है।केकेआर के लिए सौ छक्के जड़ने वाले आंद्रे रसेल, वहीं हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर और दिल्ली कैपिटल्स के लिए यही कारनामा ऋषभ पंत ने किया है।


