Samachar Nama
×

IPL 2021 के दूसरे चरण में  छक्का लगने पर गेंद को बदल  दिया जाएगा, जानिए आखिर क्यों 
 

IPL

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।  आईपीएल 2021 कोरोना वायरस की वजह से मई   में स्थगित कर दिया गया था। टूर्नामेंट के अब बाकी बचे हुए  31 मैचों का आयोजन यूएई  में कराने का फैसला लिया गया है। आईपीएल 2021 के दूसरे  चरण के तहत कोरोना वायरस की वजह से   बीसीसीआई ने कुछ नियमों में बदलाव किया है। आईपीएल के दूसरे चरण के मैचों का आयोजन   19 सितंबर से   होने वाला है ।

IPL

टूर्नामेंट के शुरु होने  से पहले  बीसीसीआई ने सभी आईपीएल टीमों के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल जारी किए  हैं। नई गाइडलाइन के मुताबिक   अगर क्रिकेट गेंद स्टैंड्स  या स्टेडियम में गई तो   चौथा अंपायर इसे बदलेगा । पिछली गेंद को चौथा अंपायर  अल्कॉहल आधारित वाइप्स या फिर यूवी सी   से सैनिटाइज करके गेंद  को लाइब्रेरी में रख देगा।

भारत के लिए World Cup जीत चुका ये खिलाड़ी, पेट पालने के लिए कर रहा मजदूरी 
 

IPL

वैसे तो    नए वैज्ञानिक अध्ययन में यह खुलासा किया है  कि गेंदों  द्वारा   कोरोना वायरसा  फैलने की  संभावना  न के बराबर पर है । फिर  भी टूर्नामेंट को लेकर बीसीसीआई कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है।  ख़बरों में यह बात भी  है कि  बीसीसीआई फैंस को स्टेडियम में लाने की तैयारी भी कर रहा है । मगर दर्शकों  को केवल स्टेडियम के अपर टियर   में बैठने की जरूरत होगी ।

 IND vs ENG Virat Kohli ने शेयर किया वेटलिफ्टिंग का VIDEO, फैंस ने कर दिया ट्रोल
 

IPL

बीसीसीआई  ने यह भी  साफ किया है कि  बाथरूम के अलावा थूकना या नाक छिड़कने की  अनुमति नहीं होगी।    ऐसा करने वाले  सदस्यों  को दिए  गए कूड़ेदान में गंदे टिशू  पेपर  को सुरक्षित रूप से फेंक देना चाहिए।आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के शुरु होने में काफी कम वक्त रह गया है और बीसीसीआई भी तैयारी  में जुट गया है।
AUS के पूर्व तेज गेंदबाज Shaun Tait को इस टीम ने  बनाया अपना गेंदबाजी कोच
 

IPL

Share this story