Samachar Nama
×

 IND vs ENG Virat Kohli ने शेयर किया वेटलिफ्टिंग का VIDEO, फैंस ने कर दिया ट्रोल
 

0--11-

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। अब दूसरा टेस्ट मैच  12 अगस्त से लॉर्ड्स  के मैदान पर खेला जाएगा।इस मुकाबले से पहले कप्तान  विराट कोहली ने वेटलिफ्टिंग का वीडियो शेयर किया है ।

AUS के पूर्व तेज गेंदबाज Shaun Tait को इस टीम ने  बनाया अपना गेंदबाजी कोच
 

हालांकि  इस वीडियो के  बाद विराट  कोहली  फैंस  के निशाने पर आ गए हैं।  दरअसल इंग्लैंड के  खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तहत विराट कोहली नाकाम  रहे  थे। वह तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की  गेंद पर गोल्डन डक  हो गए थे।   विराट कोहली  पिछले कुछ समय से बडी पारी नहीं खेल पा रहे हैं । साल 2019 से उन्होंने  शतक नहीं जड़ा है। यही वजह है कि उन्हें अब  आलोचनाओं का  सामना   भी  करना पड़ रहा    है।

Ind vs Eng पूर्व पाक कप्तान की भविष्यवाणी, बताया, कौन सी टीम जीतेगी Test सीरीज 
 

virat sad test-1-1

 वेटलिफ्टिंग वीडियो  पर फैंस ने विराट कोहली को ट्रोल करते हुए कहा है  कि क्या इतनी मेहनत  गोल्डन डक के लिए  की जा रही है । वहीं  कुछ फैंस ने सलाह दी है कि    विराट कोहली को इन सबसे ध्यान हटाकर  अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

T20 World Cup से पहले  AUS के लिए बजी खतरे  की घंटी, कंगारू टीम  मुश्किलें में फंसी 
 

virat test00---1-1---1

अब इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तहत विराट कोहली पर भी  शानदार प्रदर्शन करने का दबाव रहने वाला है।देखने वाली बात  रहती है कि  विराट कोहली क्या कुछ कमाल करते हैं।वैसे पहले टेस्ट मैच में  भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था । लेकिन बल्लेबाजी में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा के अलावा कोई अपना ज्यादा जलवा नहीं दिखा सका । विराट , पुजारा और रहाणे ने तो काफी ज्यादा निराश किया ।
 

virat test


 


ी

Share this story