Samachar Nama
×

आने वाली है चैत्र नवरात्रि, पहले ही निपटा लें अपने जरूरी काम, माता होंगी प्रसन्न मिलेगा व्रत पूजा का पूर्ण फल 
 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन नवरात्रि को बहुत ही खास माना गया है जो कि साल में दो बार पड़ती है। पंचांग के अनुसार अभी चैत्र माह चल रहा है और इस माह पड़ने वाली नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि के नाम से जाना जाता है जो कि इस साल 30 मार्च से आरंभ हो रही है और इसका समापन 6 अप्रैल को हो जाएगा।

Chaitra navratri 2025 complete these work before navratri 

इसी दिन रामनवमी भी मनाई जाएगी। नवरात्रि के आरंभ से पहले कुछ कार्यों को निपटा लेना जरूरी है वरना बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है तो आज हम आपको बता रहे हैं कि किन कार्यों को नवरात्रि के नौ दिनों में नहीं करना चाहिए। 

Chaitra navratri 2025 complete these work before navratri 

नवरात्रि के नौ दिनों में न करें ये काम—
चैत्र नवरात्रि का पर्व पूरे नौ दिनों तक चलता है। इस समय साफ सफाई और शुद्धता का ध्यान रखना जरूरी होता है। माना जाता है कि देवी उन्हीं घर में वास करती हैं जहां पवित्रता होती है। ऐसे में नवरात्रि शुरू होने से पहले ही घर की साफ सफाई कर लेनी चाहिए। नवरात्रि से पहले ही अपने घर के पूजा स्थल में रखी खंडित मूर्तिया व फटी पुरानी तस्वीरों को हटा दें और पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें। इसके अलावा प्रवेश द्वार के दोनों ओर स्वास्तिक का निशान भी बनाएं। 

Chaitra navratri 2025 complete these work before navratri 

चैत्र नवरात्रि शुरू होने से पहले ही बाल और नाखून काट लें। क्योंकि इस दौरान बाल, काटना, नाखून काटना, दाढ़ी बनाना मना होता है। ऐसे में नवरात्रि शुरू होने से पहले ही इन कामों को निपटा लें। इसके अलावा तामसिक चीजों से भी दूरी बनाएं। नवरात्रि के आरंभ से पहले ही व्रत पूजन की सारी सामग्री एकत्रित कर लें। 

Chaitra navratri 2025 complete these work before navratri 

Share this story