Samachar Nama
×

पाकिस्तान का दिग्गज क्रिकेटर भी करेगा Ram Mandir के दर्शन, खुद किया ऐलान 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यज़ डेस्क। अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के उद्धाटन को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया का लगातार  बयान आ ही रहा है। वह राम मंदिर को लेकर अपने बयानों से खासे चर्चा में  हैं। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर दानिश कनेरिया काफी ज्यादा खुश हैं। साथ ही उन्होंने इस बात का ऐलान भी किया है कि वह जल्द भारत आएंगे और राम मंदिर के दर्शन करेंगे।

'जय श्री राम', उद्घोष के साथ भक्ति में डूबा टीम इंडिया का क्रिकेटर, शेयर की रामलला की फोटो
 

https://samacharnama.com/

मीडिया से बात करते हुए दानिश कनेरिया ने कहा,मैं भारत के सभी धामों की यात्रा करना चाहता हूं। असली सनातनियों को निमंत्रण की जरूरत नहीं है। मैं अयोध्या और भारत आऊंगा। मैं बचपन से ही रामायण देखता आ रहा हूं।

Test सीरीज जीतने के लिए इस दिग्गज ने इंग्लैंड को दिया चौंकाने वाला सुझाव, अंग्रेजों को जीतना होगा भारतीयों का दिल
 

https://samacharnama.com/

मैं हमेशा सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करता रहुंगा।दानिश कनेरिया पाकिस्तान के नागरिक भले हों, लेकिन हिंदु होने की वजह से उन्हें भारत से लगाव है।यही नहीं दानिश कनेरिया भारत में भी आकर बस सकते हैं।

Ajinkya Rahane की टीम इंडिया में वापसी के रास्ते पूरी तरह होंगे बंद, बैट टू बैक गोल्डन डका शिकार हुआ बल्लेबाज
 

https://samacharnama.com/

दानिश कनेरिया राम मंदिर को लेकर तो चर्चा में ही हैं, इससे पहले भी वह कई बड़े खुलासे करके सुर्खियां बटोर चुके हैं।कनेरिया ने कई बार यह कहा है कि हिंदु होने की वजह से पाकिस्तान में उनके साथ भेदभाव हुूआ है। खासकर जब वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए  खेलते थे।दानिश कनेरिया के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट और 18 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 261 विकेट लिए और वनडे में 15 विकेट झटके। दानिश कनेरिया पाकिस्तान क्रिकेट की काफी आलोचना करते हैं, जबकि वह भारत की तारीफ करते रहते हैं।

https://samacharnama.com/
 

Share this story

Tags