Samachar Nama
×

'जय श्री राम', उद्घोष के साथ भक्ति में डूबा टीम इंडिया का क्रिकेटर, शेयर की रामलला की फोटो
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार है। अब बस 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होना है।उससे पहले मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पूजा शुरु हो गई है। बीते दिनों रामलला की नई मूर्ति को मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया गया। इसी बीच रामलला की मनमोहक तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई है।

Test सीरीज जीतने के लिए इस दिग्गज ने इंग्लैंड को दिया चौंकाने वाला सुझाव, अंग्रेजों को जीतना होगा भारतीयों का दिल
 

 https://samacharnama.com/

प्राण प्रतिष्ठा से पहले भगवान राम की पहली झलक भक्तों को देखने को मिली है।रामलला की नई मूर्ति को देखकर पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना भी भक्ति में डुबे हुए नजर आए हैं। सुरेश रैना ने अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट पर 'जय श्री राम' उद्घोष के साथ रामलला की तस्वीर शेयर की। सुरेश रैना की इस पोस्ट पर तमाम फैंस भी जय श्री राम लिखते हुए नजर आए हैं।

Ajinkya Rahane की टीम इंडिया में वापसी के रास्ते पूरी तरह होंगे बंद, बैट टू बैक गोल्डन डका शिकार हुआ बल्लेबाज
 

https://samacharnama.com/

बता दें कि इन दिनों भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व राम मय हो गया है।रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का इंतेजार भी बेसब्री से किया जा रहा है।समारोह का आयोजन भव्य तरीके से होने वाला है, जिसमें तमाम क्षेत्रों से लोग सम्मिलित होंगे।

राम मंदिर को लेकर खुशी में झूम रहा ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, अब लिखा - मेरे रामलला विराजमान हो गए
 

https://samacharnama.com/

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए एक हजार से ज्यादा मेहमानों को न्योता दिया गया है।इनमें कई मशहूर क्रिकेटर, बॉलीवुड जगत की हस्तियां, बड़े राजनेता शामिल हैं। टीम इंडिया के पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर को भी न्योता मिला है।  विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर  जैसे बड़े दिग्गज को खिलाड़ियों को न्योता मिल चुका है। यही नहीं सुरेशा रैना भी इस मंदिर के उद्धाटन समारोह में शामिल हो सकते हैं।सुरेश रैना एक बेहतरीन क्रिकेटर तो हैं ही,  साथ ही वह ईश्वर में आस्था रखने वाले व्यक्ति भी हैं। 

https://samacharnama.com/


 

Share this story

Tags