Nayanthara और Vignesh Shivan बने माता पिता, सरोगेसी को लेकर फंस सकते हैं मुश्किलों में
मनोरंजन न्यूज डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार नयनतारा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है। आपको बता दें कि नयनतारा ने इसी जून के महीने में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और फिल्म डायरेक्टर विग्नेश शिवन के साथ शादी रचाई थी। शादी के 4 महीने बाद से ही दोनों जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने हैं। शादी के 4 महीने बाद यानी 10 अक्टूबर को नयनतारा और विग्नेश शिवन जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए दी है।

आपको बता दें कि, नयनतारा और विग्नेश शिवन सरोगेसी के जरिए माता पिता बने हैं। ऐसे में अब सरोगेसी के नियम पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। जिसके बाद तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने इस चीज की जांच करने की बात कही है।
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि, नयनतारा और विग्नेश शिवन के जुड़वा बच्चे की घोषणा के बाद एक पत्रकार ने तमिलनाडु सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने सुब्रह्मण्यम से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा यह सवाल पूछा कि, क्या अभिनेत्री नयनतारा और विग्नेश शिवन सरोगेसी के सभी नियमों का पालन किया है। दरअसल ऐसा कहा जा रहा था कि इस कपल ने सरोगेट मां का इस्तेमाल किया है।
Amitabh Bachchan के 80वें जन्मदिन के मौके पर जलसा के बाहर लगा फैंस का जमावड़ा

रिपोर्टर की इस बात का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा नियमों के अनुसार 21 से लेकर 36 साल की उम्र के अंदर ही आप अपने अंडे को डोनेट कर सकते हैं। हमारा मानना है कि यह उसी तरह से हो सकता था। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशक स्थित की जांच करेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नयनतारा और विग्नेश शिवन इन दिनों अपने दोनों जुड़वा बच्चों के साथ खुशहाल मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं।
विदेशी दोस्तों के साथ जमकर पार्टी करती नजर आई Priyanka Chopra, पति Nick Jonas पर लुटाया प्यार


